Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
26 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 51.12 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 453.59 करोड़ रुपए की खरीदारी की
17700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17800 और फिर 18200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही
26 अगस्त को भी बाजार में दायरे में कारोबार होता दिखा। ये सितंबर वायदा का पहला दिन भी था। इस दिन बाजार मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ था। US फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के स्पीच के पहले बाजार सतर्क था। यूएस फेड ने महंगाई पर नियंत्रण को अपनी पहली प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि दरों में बढ़त का दौर तब तक जारी रहेगा जब तक महंगाई 9 फीसदी के आसपास के अपने 40 सालों के हाई से घटकर 2 फीसदी पर नहीं आ जाती। इसके लिए फेड ग्रोथ को भी दांव पर लगाने के लिए भी तैयार है।
पिछले कारोबारी दिन यानी 26 अगस्त को Sensex 59 अंक बढ़कर 58834 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 36 अंकों की बढ़त के साथ 17559 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने क्लोजिंग से नीचे बंद होते हुए डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया था।
Chartviewindia के मजहर मोहम्मद का कहना है कि नियर टर्म में इंडेक्स दिशाहीन रह सकता है और 17726-17482 के दायरे में घूमता दिख सकता है। अगर निफ्टी 17720 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें कुछ तेजी आ सकती है। वहीं, अगर निफ्टी 17418 पर स्थित अपने 20-day SMA के नीचे जाता है तो फिर इसमें और कमजोरी आ सकती है।
26 अगस्त को छोटे-मझोले शेयरों ने अपनी तेजी कायम रखी थी। निफ्टी मिड कैप इंडेक्स 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। वोलैटिलिटी में आई गिरावट से भी बाजार को सपोर्ट मिला था। इंडिया विक्स (India VIX) 6.92 फीसदी की गिरावट के साथ 18.22 के स्तर पर आ गया था।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17490 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17421 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17657 फिर 17754 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38777 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38567 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39267 फिर 39547 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
18000 की स्ट्राइक पर 18.92 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो सितंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18500 पर सबसे ज्यादा 13.92 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17500 की स्ट्राइक पर 10.54 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
18700 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 2.75 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18300 पर भी 1.42 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
17700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17500 और फिर 17600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
16500 की स्ट्राइक पर 29.84 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो सितंबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17000 पर सबसे ज्यादा 26.66 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है।
17500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 2.1 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17000 पर भी 1.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 16400 पर 1.38 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
17700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17800 और फिर 18200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें HDFC, Balkrishna Industries, PFC, Indus Towers और UltraTech Cement के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
26 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 51.12 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 453.59 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
29 अगस्त को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
95 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 95 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें फिन निफ्टी, एफएसएल, कोटक बैंक और डेल्टा कॉर्प के नाम शामिल हैं।
14 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 14 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें पीईएल, आईडीएफसी फर्स्ट, एयूबैंक, पीवीआर, अल्केम और सन टीवी के नाम शामिल हैं।
50 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें सीयूबी, आरबीएल बैंक, आयशर मोटर्स, एबॉट इंडिया और बंधन बैंक के नाम शामिल हैं।
37 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें जेके सीमेंट, डिवीज लैब, एमएंडएम फाइनेंस, सिनजीन और इंडस टॉवर के नाम शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)