Credit Cards

Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 23 सितंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market today: कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 466.26 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,159.97 पर और निफ्टी 124.70 अंक या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,202.35 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.7 फीसदी की गिरावट आई

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 4:29 PM
Story continues below Advertisement
Stock market : रूपक डे का कहना है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 25,050 पर सपोर्ट है। जब तक इंडेक्स इस स्तर से ऊपर बना रहेगा। इसमें तेजी की उम्मीद बरकरार रहेगी

Market Today : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने हफ्ते की शुरुआत नकारात्मक रुख के साथ की। आज दूसरे दिन भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। आईटी, फाइनेंशियल और फार्मा शेयरों में बिकवाली के बीच निफ्टी 50 इंट्राडे में आज 25,200 से नीचे फिसल गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए एच-1बी वीज़ा पर 1,00,000 डॉलर का शुल्क लगाए जाने के बाद आईटी शेयरों पर दबाव देखने को मिला। हालांकि, इस पर स्पष्टीकरण आने को बाद कुछ रिकवरी देखने को मिली। इसके अलावा,आज से जीएसटी लागू होने और अदानी समूह के शेयरों में लगातार खरीदारी से दिन के कारोबार में हुई गिरावट की भरपाई में मदद मिली।

इसके चलते कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 466.26 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,159.97 पर और निफ्टी 124.70 अंक या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,202.35 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.7 फीसदी की गिरावट आई।

अलग-अलग सेक्टरों पर नजर डालें तो आईटी इंडेक्स में 2.7 फीसदी और फार्मा में 1.2 फीसदी की गिरावट रही, जबकि पावर इंडेक्स में 1.6 प्रतिशत, तेल एवं गैस इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत और मेटल इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।


टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो और सिप्ला आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि, अदाणी एंटरप्राइजेज, बजाज ऑटो, इटरनल, अदाणी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस निफ्टी के टॉप गेनर रहे।

कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज बेंचमार्क इंडेक्सों में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली जारी रही। निफ्टी 125 अंक नीचे और सेंसेक्स 466 अंक नीचे बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों में आईटी इंडेक्स सबसे ज़्यादा लगभग 3 फीसदी गिरा है। जबकि, चुनिंदा एनर्जी और डिजिटल शेयरों में इंट्राडे खरीदारी देखने को मिली है।

तकनीकी रूप से देखें तो गैप-डाउन ओपनिंग के बाद बाजार में इंट्राडे रिकवरी देखने को मिली। लेकिन कारोबारी सत्र के दूसरे भाग में ऊपरी स्तरों पर लगातार हो रही मुनाफावसूली के कारण,इसमें तेज़ी से गिरावट आई। इंट्राडे चार्ट पर लोअर टॉप और डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल मौजूदा स्तरों से और कमज़ोरी आने का संकेत दे रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि जब तक बाजार 25300/82500 के नीचे कारोबार कर रहा है, तब तक कमजोरी का माहौल बना रहेगा। नीचे की ओर, यह 25100-25050/82000-81700 तक गिर सकता है। दूसरी ओर, 25,300/82500 डे ट्रेडर्स के लिए एक बड़े रेजिस्टेंस जोन के रूप में काम करेगा। अगर बाजार इस स्तर से ऊपर कारोबार करने में कामयाब होता है, तो यह 25,400-25,425/82800-83000 तक जा सकता है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि पिछले हफ्ते निफ्टी 25,400-25,600 के स्तर पर पहुंचना और ईवनिंग स्टार कैंडल बनना,एक पुलबैक की संभावना दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के लिए 24,880-24,800 परसपोर्ट दिख रहा है। जबकि रेजिस्टेंस 25,669 के आसपास बना हुआ है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि पिछले दो दिनों से निफ्टी में पुलबैक (गिरावट) देखने को मिल रहा। इससे पहले हुई 1,000 अंकों की तेजी को देखते हुए ये पुल बैक बिल्कुल सामान्य बात है। दरअसल, इस तरह के छोटे-मोटे करेक्शन लगातार तेजी बने रहने के लिए अच्छे होते हैं।

रूपक डे का कहना है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 25,050 पर सपोर्ट है। जब तक इंडेक्स इस स्तर से ऊपर बना रहेगा। इसमें तेजी की उम्मीद बरकरार रहेगी। वहीं, 25050 से नीचे के जाने पर 24,800 तक गिरावट हो सकती है।

 

Brokerage on H-1B Visa : H-1B वीजा पर ब्रोकरेज की नजर, जानिए IT कंपनियों पर इसका कितना पड़ेगा असर

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 22, 2025 4:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।