Credit Cards

Share Market Falls: शेयर बाजार इन 3 कारणों से लुढ़का, सेंसेक्स 455 अंक टूटा, आईटी शेयरों ने दिया सबसे बड़ा झटका

Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजारों ने आज 22 सितंबर कमजोरी के साथ हफ्ते की शुरुआत की। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। आईटी शेयरों में भारी बिकवाली और ग्लोबल संकेतों की कमजोरी ने निवेशकों का भरोसा हिला दिया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 466.26 अंक या 0.56% गिरकर 82,159.97 पर बंद हुआ

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 5:48 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Falls: कच्चे तेल की कीमतों में उछाल ने भी बाजार को कमजोर किया

Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजारों ने आज 22 सितंबर कमजोरी के साथ हफ्ते की शुरुआत की। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। आईटी शेयरों में भारी बिकवाली और ग्लोबल संकेतों की कमजोरी ने निवेशकों का भरोसा हिला दिया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 466.26 अंक या 0.56% गिरकर 82,159.97 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 628.94 अंक तक टूटकर 81,997.29 के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं निफ्टी 50 भी 124.70 अंक या 0.49% लुढ़ककर 25,202.35 पर बंद हुआ।

निफ्टी पर आज क महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस, HCL टेक, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और L&T के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली।

शेयर बाजार में आज की गिरावट के पीछे 3 बड़ी वजहें रहीं-


1) आईटी शेयरों में गिरावट

शेयर बाजार में आज की गिरावट के पीछे सबसे बड़ी वजह आईटी शेयरों में बिकवाली रही। टेक महिंद्रा करीब 4% टूटकर बंद हुआ। वहीं टीसीएस, इंफोसिस और एचसीएल टेक जैसे दिग्गज शेयरों में भी 2.5 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली। निफ्टी आईटी इंडेक्स कारोबार के दौरान 3% से ज्यादा गिर गया।

निवेशक H-1B वीजा की बढ़ी लागत के चलते आईटी कंपनियों के मुनाफे पर पड़ने वाले असर को लेकर सतर्क दिखाई दिए, जिसके चलते इन शेयरों में बिकवाली हुई। जेपी मॉर्गन के मुताबिक, अमेरिका ने H-1B वीजा फीस को बढ़ाकर 1,00,000 डॉलर कर दिया है। इससे आईटी कंपनियों को लोकल स्तर हायरिंग बढ़ानी बढ़ सकती है, जिसके इनके ऊपर वेतन का बोझ बढ़ेगा। यह बोझ इन कंपनियों की ऑपरेटिंग मार्जिन पर दबाव बढ़ा सकता है।

2) कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

कच्चे तेल की कीमतों में उछाल ने भी बाजार को कमजोर किया। ब्रेंट क्रूड का भाव सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 0.66% बढ़कर 67.12 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। महंगे कच्चे तेल से भारत के इंपोर्ट बिल और महंगाई दोनों का आटलुक बिगड़ सकता है, जिससे निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर पड़ा।

3) कमजोर ग्लोबल संकेत

ग्लोबल शेयर बाजारों से मिले संकेत भी आज कुछ खास उत्साहजनक नहीं रहे। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में करीब 1% की गिरावट देखने को मिली। वहीं अमेरिकी वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स ने अमेरिकी बाजारों के कमजोर शुरुआत की ओर इशारा किया।

क्या कहता है टेक्निकल चार्ट?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि निफ्टी का मूव 25,400–25,600 के जोन तक जाने और ईवनिंग स्टार कैंडल पैटर्न बनने से यह संकेत मिला है कि शेयर बाजार में पुलबैक की संभावना है। उन्होंने कहा कि निफ्टी के लिए अब सपोर्ट 24,880–24,800 के बीच है, जबकि रेजिस्टेंस 25,669 के स्तर पर बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- GRSE Shares: सरकारी डिफेंस कंपनी के शेयर 5% उछले, जर्मनी की फर्म से मिला ₹540 करोड़ का ऑर्डर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 22, 2025 5:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।