Credit Cards

बाजार के इस भारी उतार-चढ़ाव वाले दौर में ये 10 स्टॉक्स अगले 3-4 हफ्तों में करा सकतें हैं डबल डिजिट कमाई, इनसे न चूके नजर

एंजेल ब्रोकिंग के समीत चाव्हाण का कहना है कि जब तक ग्लोबल बाजार में अनिश्चितता बनी रहेगी तब तक घरेलू बाजारों में भी उठापटक बनी रहेगी और ऊपरी स्तरों पर दबाब देखने को मिलेगा।

अपडेटेड Feb 14, 2022 पर 12:45 PM
Story continues below Advertisement
बैंक ऑफ बड़ौदा में 89 रुपए के स्टॉपलॉस और 150 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी।

आरबीआई पॉलिसी के बाद आई रैली उस गिरावट की भरपाई करने में नाकाम रही जो अमेरिका में बढ़ती महंगाई की वजह से ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी और के डर और कच्चे तेल की कीमतों के 7 साल से ज्यादा के हाई पर पहुंचने की वजह से आई है। इसके चलते 11 फरवरी के खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 17,375 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते मेटल को छोड़ कर सभी सेक्टरों में कमजोरी देखने को मिली। दिग्गजों के साथ ही छोटे और मझोले शेयर भी दबाव में नजर आए थे। निफ्टी मिड कैप और स्मॉल कैप में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी।

एंजेल ब्रोकिंग के समीत चाव्हाण का कहना है कि जब तक ग्लोबल बाजार में अनिश्चितता बनी रहेगी तब तक घरेलू बाजारों में भी उठापटक बनी रहेगी और ऊपरी स्तरों पर दबाब देखने को मिलेगा। निफ्टी के लिए 17,000 पर अहम सपोर्ट दिख रहा है। इसके सपोर्टिंग ट्रेंडलाइन का भी सपोर्ट है। जब तक निफ्टी 17,000 पर टिके रहने में कामयाब रहता है तब तक इसमें तेजी आने की पूरी संभावना कायम है। ऊपर के तरफ 17,650 पर सप्लाई आती दिख रही है। अगर निफ्टी मजबूती के साथ इस लेवल को तोड़ कर ऊपर जाता है तो फिर नियर फ्यूचर में 18,000 का स्तर देखने को मिल सकता है।

निफ्टी पिछले कुछ हफ्तों से 17000 से 17600-17700 के दायरे में चक्कर लगा रहा है। 17000 पर निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट नजर आ रहा है जबकि 17800 इसके लिए बाधा बना हुआ है । बाजार जानकारों का कहना है कि इस रेंज के दोनों तरफ कोई ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन आने पर बाजार की दिशा साफ होगी। जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।


जब तक कोई पक्का ब्रेक आउट देखने को नहीं मिलता तब तक बाजार में दायरे में कारोबार होता दिख सकता है। ऐसे में हमें चुनिंदा स्टॉक्स पर ही फोकस करना चाहिए। आगे बाजार की नजर ग्लोबल संकेतों पर तो रहेगी ही इसके साथ ही अहम सेक्टरों की तरफ से मजबूत लीडरशिप घरेलू बाजार में तेजी लाती दिखेगी।

यहां हम आपको बाजार दिग्गजों के सुझाए ऐसे 10 स्टॉक्स बता रहे हैं जिनमें अगले 3-4 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

IIFL Securities के अनुज गुप्ता की पसंद

Tata Power: Buy | LTP: Rs 232.30| टाटा पावर में 190 रुपए के स्टॉपलॉस और 300 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 29 फीसदी की रिटर्न मिल सकता है।

Balrampur Chini Mills: Buy | LTP: Rs 232.30 |बलराम पुर चीनी में 390 रुपए के स्टॉपलॉस और 500 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 17 फीसदी की रिटर्न मिल सकता है।

Divis Labs: Buy | LTP: Rs 4,291.25 |Divis Labs में 4,100 रुपए के स्टॉपलॉस और 4,600 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 7 फीसदी की रिटर्न मिल सकता है।

Bank of Baroda: Buy | LTP: Rs 113.55 | बैंक ऑफ बड़ौदा में 89 रुपए के स्टॉपलॉस और 150 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 32 फीसदी की रिटर्न मिल सकता है।

HDFC Securities के सुभाष गंगाधरन की निवेश सलाह

Coal India: Buy | LTP: Rs 166.50 | इस स्टॉक में 158 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 188 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में 3-4 हफ्ते में 13 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Pidilite Industries: Sell | LTP: Rs 2,432.25 | इस स्टॉक में 2,500 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,290 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में 3-4 हफ्ते में 6 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Reliance Jio ने किफायती सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए SES के साथ किया करार

Havells India: Sell | LTP: Rs 1,174.75 | इस स्टॉक में 1,230 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,050 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में 3-4 हफ्ते में 10.6 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की निवेश सलाह

Pidilite Industries: Sell | LTP: Rs 2,432.25 | | इस स्टॉक में 2,500 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,250 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में 3-4 हफ्ते में 7.5 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Wipro: Sell | LTP: Rs 561.45 | इस स्टॉक में 575 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 510 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में 3-4 हफ्ते में 9.2 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Fortis Healthcare: Buy | LTP: Rs 259.20 | इस स्टॉक में 244 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 285 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में 3-4 हफ्ते में 10 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Angel One के समीत चौहान की निवेश सलाह

Mahindra & Mahindra: Buy | LTP: Rs 853.65 | महिंद्रा एंड महिंद्रा में 815 रुपए के स्टॉपलॉस और 910 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 6.6 फीसदी की रिटर्न मिल सकता है।

BSE: Buy | LTP: Rs 2,271.40 | बीएसई में 2,100 रुपए के स्टॉपलॉस और 2,500 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी की रिटर्न मिल सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।