Get App

कल के कमजोर बाजार में भी दो एक्सपर्ट्स ने कमाया करीब 4% का रिटर्न, जानिये आज कहां लगाया दांव

खिलाड़ी नंबर 1 खेल में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों की नजर जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 30, 2022 पर 12:14 PM
कल के कमजोर बाजार में भी दो एक्सपर्ट्स ने कमाया करीब 4% का रिटर्न, जानिये आज कहां लगाया दांव
अमित सेठ की पहले दिन की टॉप कॉल POONAWALLA FIN रही और इसने 4% का रिटर्न दिया

सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस बार पिछले 3 हफ्तों के विजेताओं के बीच मुकाबला हो रहा है। इस पूरे कारोबारी हफ्ते के दौरान मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ, Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत और Anand Rathi Shares के मेहुल कोठारी के बीच मुकाबला होगा। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।

KHILADI TOP TRADES DAY-1

पहले दिन अमित सेठ की टॉप कॉल POONAWALLA FIN रही जिसने 4% का रिटर्न दिया

पहले दिन प्रशांत सावंत की टॉप कॉल MAZAGON DOCK रही जिसने 3.7% का रिटर्न दिया

पहले दिन मेहुल कोठारी की टॉप कॉल RVNL रही जिसने 2.8% का रिटर्न दिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें