बाजार के दो एक्सपर्ट्स सुदर्शन सुखानी और मितेश ठक्कर से जानिये कमाई के लिए आज के दमदार कॉल्स

मितेश ठक्कर ने Colgate में 1675 रुपये के लक्ष्य के लिए 609 रुपये पर स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है

अपडेटेड Aug 30, 2022 पर 11:41 AM
Story continues below Advertisement
सुदर्शन सुखानी ने LIC Housing Finance पर 387 रुपये पर स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने को कहा है

हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 के एक्सपर्ट्स के इन-हाउस पैनल ने निवेशकों के लिए आज ट्रेड्स में खरीदने/बेचने के लिए शेयरों की एक लिस्ट चुनी है। जिसमें आप दांव लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। गौरतलब है कि चैनल का इन-हाउस पैनल रोजाना निवेशकों की सहायता के लिए ऐसे टिप्स पेश करते हैं। इन टिप्स के आधार पर निवेशक इसमें ट्रेड लेकर निवेशक चाहें तो अपनी कमाई की रणनीति बना सकते हैं।

earningwaves.com के मितेश ठक्कर की दमदार कॉल्स

Buy Colgate

मितेश ठक्कर ने कहा कि कमाई के लिए कोलगेट के शेयर में 1675 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इसमें 1609 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।


Buy Bharat Heavy Electricals Ltd (BHEL)

मितेश ठक्कर ने कहा कि कमाई के लिए BHEL के शेयर में 63 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इसमें 57.50 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Buy Laurus Labs

मितेश ठक्कर ने कहा कि कमाई के लिए लॉरल लैब्स के शेयर में 595 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इसमें 567 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Sell L&T Infotech

मितेश ठक्कर ने कहा कि कमाई के लिए एलएंडटी इंफोटेक के शेयर में 4,350 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इसमें 4,575 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Hot Stocks: MMTC, SJVN, PCBL में शॉर्ट टर्म में मिल सकता है डबल डिजिट रिटर्न, एक्सपर्ट से जानिये कैसे

Technical Analyst सुदर्शन सुखानी की दमदार कॉल्स

Buy Berger Paints

सुदर्शन सुखानी ने बर्जर पेंट्स के शेयर में 693 रुपये पर स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है।

Buy LIC Housing Finance

सुदर्शन सुखानी ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने इसमें 387 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने को कहा है।

Sell Voltas

सुदर्शन सुखानी ने बर्जर पेंट्स के शेयर में 990 रुपये पर स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है।

Buy Petronet LNG

सुदर्शन सुखानी ने पेट्रोनेट एलएनजी के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने इसमें 215 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने को कहा है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 30, 2022 11:41 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।