हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 के एक्सपर्ट्स के इन-हाउस पैनल ने निवेशकों के लिए आज ट्रेड्स में खरीदने/बेचने के लिए शेयरों की एक लिस्ट चुनी है। जिसमें आप दांव लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। गौरतलब है कि चैनल का इन-हाउस पैनल रोजाना निवेशकों की सहायता के लिए ऐसे टिप्स पेश करते हैं। इन टिप्स के आधार पर निवेशक इसमें ट्रेड लेकर निवेशक चाहें तो अपनी कमाई की रणनीति बना सकते हैं।
earningwaves.com के मितेश ठक्कर की दमदार कॉल्स
Buy Bharat Heavy Electricals Ltd (BHEL)
मितेश ठक्कर ने कहा कि कमाई के लिए BHEL के शेयर में 63 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इसमें 57.50 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
मितेश ठक्कर ने कहा कि कमाई के लिए लॉरल लैब्स के शेयर में 595 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इसमें 567 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
मितेश ठक्कर ने कहा कि कमाई के लिए एलएंडटी इंफोटेक के शेयर में 4,350 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इसमें 4,575 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Technical Analyst सुदर्शन सुखानी की दमदार कॉल्स
सुदर्शन सुखानी ने बर्जर पेंट्स के शेयर में 693 रुपये पर स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है।
सुदर्शन सुखानी ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने इसमें 387 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने को कहा है।
सुदर्शन सुखानी ने बर्जर पेंट्स के शेयर में 990 रुपये पर स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है।
सुदर्शन सुखानी ने पेट्रोनेट एलएनजी के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने इसमें 215 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने को कहा है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)