Credit Cards

Indus Towers में दिखी 8% की गिरावट, पहली तिमाही के कमजोर नतीजों ने दिखाया असर

Indus Towers आज यानी 3 अगस्त 2022 को इंट्राडे में करीब 8 फीसदी टूटते नजर आए है। कंपनी के 30 जून 2022 को समाप्त तिमाही के नतीजे कमजोर रहे है

अपडेटेड Aug 03, 2022 पर 12:07 PM
Story continues below Advertisement
Indus Towers के मैनेजिंग डायरेक्ट और सीईओ Bimal Dayal का कहना है कि कंपनी का कारोबार बुनियादी तौर पर मजबूत है।

Indus Towers आज यानी 3 अगस्त 2022 को इंट्राडे में करीब 8 फीसदी टूटते नजर आए है। कंपनी के 30 जून 2022 को समाप्त तिमाही के नतीजे कमजोर रहे है । जिसके चलते आज इस शेयर की जोरदार पिटाई हुई है।

30 जून 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 66 फीसदी की गिरावट के साथ 477 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंपनी के आय में इस अवधि में 1 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली है और यह 6,897 करोड़ रुपये पर रही है। इस अवधि में कंपनी के ऑपरेटिंग प्राफिट में 34 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह 2,322 करोड़ रुपये पर रही है।

Yes Bank के शेयरों में कल दिखी 12.5% की तेजी, एक्सपर्ट से जानिए अब इसमें क्या हो निवेश रणनीति


कंपनी के नतीजों के बाद आए आधिकारिक बयान मे कहा है कि पहली तिमाही में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कंपनी के विवेक पूर्ण अकाउंटिंग प्रेक्टिस का परिणाम है। कंपनी के एक बड़े ग्राहक की तरफ से हुई मुश्किल के चलते इस अवधि में कंपनी की कमाई पर दबाव देखने को मिला।

पहली तिमाही में कंपनी के कैश फ्लो में 60 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह 807 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी के एक ग्राहक द्वारा भुगतान ना किए जाने के कारण ऑपरेटिंग कैश फ्लो में गिरावट देखने को मिली है।

पहली तिमाही में कंपनी के पर टावर शेयरिंग रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 11.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह 75,688 रुपये पर रही है।

Indus Towers के मैनेजिंग डायरेक्ट और सीईओ Bimal Dayal का कहना है कि कंपनी का कारोबार बुनियादी तौर पर मजबूत है। 5G नीलामी की सफलतापूर्वक संपन्न होने से कंपनी का आगे का आउटलुक और अच्छा नजर आ रहा है।

12.02 बजे के आसपास एनएसई पर Indus Towers का शेयर 17.50 रुपये यानी 7.98 फीसदी की गिरावट के साथ 201.85 रुपये पर कारोबार करता नजर आ रहा था।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।