बुधवार को बाजार बंद होने के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने अपने मार्च 2022 में खत्म हुए चौथी तिमाही और साल के नतीजे जारी किए। जिसके मुताबिक इस अवधि में कंपनी का मुनाफा इसी साल के तीसरे तिमाही के 5,809 करोड़ रुपये से घटकर 5,686 करोड़ रुपये पर आ गया हैं। प्रतिशत में देखें तो चौथी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 12 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है जबकि तिमाही आधार पर मुनाफा 2 फीसदी घटा है।
इसी अवधि में कंपनी की आय तीसरी तिमाही के 31,867 करोड़ रुपये से बढ़कर 32,276 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। इसी तरह कंपनी की आय सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़ी है। जबकि तिमाही आधार पर इसमें सिर्फ 1 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
चौथी तिमाही में कंपनी की डॉलर आय तीसरी तिमाही के 425 करोड़ डॉलर से बढ़कर 428 करोड़ डॉलर पर आ गई है। चौथी तिमाही में कंपनी की Constant Currency रेवेन्यू ग्रोथ 1.2 फीसदी पर रही है । वहीं इसी अवधि में Attrition Rate (नौकरी छोड़कर जाने वाले) पिछली तिमाही के 25.5 फीसदी से बढ़कर 27.7 फीसदी पर आ गई है।
आइए देखते है नतीजों के बाद इस स्टॉक्स पर क्या है ब्रोकरेज हाउसेस की राय
नोमुरा का कहना है कि सामान्य से ज्यादा सैलरी इन्क्रिमेंट्स , ट्रैवल और वीजा कॉस्ट फिर से सामान्य स्थिति में लौटने के साथ ही वित्त वर्ष 2023 में आईटी कंपनियों के मार्जिन पर दबाव देखने को मिल सकता है। हालांकि कंपनी अपने कस्टमर के साथ कीमत बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा कर रही है लेकिन अगर कोई प्राइस हाईक होता भी हो तो मार्जिन पर उसका असर दिखने में थोड़ा असर लगेगा। नोमुरा ने इस स्टॉक की Buy रेटिंग को बनाए रखा है। लेकिन इसका टारगेट घटाकर 2050 कर दिया है।
जेफरीज ने इंफोसिस के शेयरों पर खरीदारी की रेटिंग देते हुए 2,050 रुपये का संशोधित लक्ष्य तय किया है। इंफोसिस के Q4 नतीजे अनुमानों से कमजोर रहे हैं इसके बावजूद ब्रोकर्स ने इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि इंफोसिस का वित्त वर्ष 2023 का रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 13-15 फीसदी पर है। जो उम्मीद से बेहतर है। इसके साथ ही इसका 21 से 23 फीसदी का मार्जिन गाइडेंस हमारे अनुमान के अनुरुप ही है। निष्कर्ष के रूप में कहें तो वित्त वर्ष 2022 के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे है लेकिन वित्त वर्ष 23 के रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस अच्छा है।
HSBC Global Research ने इंफोसिस की रेटिंग घटाकर होल्ड कर दी है और इसका टारगेट 2,225 रुपये से घटाकर 2,040 रुपये पर कर दिया है।
Motilal Oswal ने कहा भले ही 4QFY22 में ग्रोथ नरम रही लेकिन डिमांड बनी रहेगी और ऑर्डर बुक में मजबूती नजर आयेगी। मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है और इसका लक्ष्य 2000 रुपये तय किया है।
IDBI Capital ने इंफोसिस में अपनी Buy रेटिंग बनाए रखते हुए टारगेट बदलकर 2,020 रुपये कर दिया है।