देश के जाने-माने स्नैक्स ब्रांड हल्दीराम (Haldiram) के चेयरमैन मनोहरलाल अग्रवाल ने CNBC-TV18 को दिए गए अपने खास इंटरव्यू में कहा है कि कंपनी जल्द ही पब्लिक मार्केट में अपने कदम रख सकती है। कंपनी की योजना अगले 2-3 साल में अपना आईपीओ लॉन्च करने की है। इस इंटरव्यू में मनोहरलाल अग्रवाल ने कंपनी की विस्तार योजनाओं, कीमत में बढ़ोतरी और दलाल स्ट्रीट में संभावित एंट्री पर लंबी बातचीत की।
इस बातचीत में उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण लगभग हर चीज महंगी हो गई है। इसमें ट्रांसपोर्टेशन पर आने वाली लागत , ईंधन और कच्चा माल सब कुछ शामिल है। इस समय खाने के तेल की कीमत करीब दोगुनी हो गई है लेकिन हमने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में 10-20 फीसदी की ही बढ़ोतरी की है।
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है उससे निपटने के लिए कोई दूसरा विकल्प ना होने के कारण कंपनी को आगे अपने प्रोडक्ट्स के भाव में फिर से बढ़ोतरी करनी पड़ सकती है।
बता दें कि हल्दीराम एक 80 साल पुराना देश का जाना-माना स्नैक्स ब्रांड है। इसकी शुरुआत राजस्थान राज्य के बिकानेर में एक छोटी दुकान के रूप में हुई थी। अब यह अरबों डॉलर की कंपनी बन गई है।
कंपनी की विस्तार योजनाओं पर बात करते हुए मनोहर लाल अग्रवाल ने कहा कि हल्दीराम के FMCG प्रोडक्ट वर्तमान में अंतराष्ट्रीय बाजार में भी मिल रहे हैं। हल्दीराम ब्रांड के तहत 70 से ज्यादा मिठाईयां और नमकीन प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं। इसके अलावा कंपनी के दिल्ली और नागपुर में अपने रेस्टोरेंट्स भी हैं ।
इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि हम अपने रिटेल कारोबार को रेस्टोरेंट्स के जरिए और फैलाना चाहते हैं। दिल्ली में हमारे 100 रेस्टोरेंट्स हैं। इसके अलावा नागपुर में भी हमारे 30-40 रेस्टोरेंट्स हैं। हम भारत के साथ-साथ ग्लोबल बाजार में भी अपने रिटेल आउटलेट्स का विस्तार करना चाहते हैं। बतातें चलें कि हल्दीराम का संचालन वर्तमान में इसके संस्थापक की तीसरी पीढ़ी कर रही है। जिसमें शिव किशन अग्रवाल, मनोहर लाल और मधुसूदन अग्रवाल का नाम अहम हैं।