Credit Cards

Prasol Chemicals ने आईपीओ के लिए सेबी में दाखिल की अर्जी, जानिए अहम बातें

सूत्रों के मुताबिक कंपनी अपने प्रस्तावित आईपीओ के जरिए 700-800 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों होंगे.

अपडेटेड Apr 14, 2022 पर 1:36 PM
Story continues below Advertisement
कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 140 से ज्यादा स्पेशियलिटी केमिकल शामिल हैं जबकि करीब 32 प्रोडक्ट पाइपलाइन में हैं

स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी Prasol Chemicals Ltd ने सेबी में अपने आईपीओ का ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी अपने प्रस्तावित आईपीओ के जरिए 700-800 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों होंगे। आईपीओ में 250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा। 90 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा।

इस ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी के प्रमोटर और वर्तमान शेयर धारक अपनी हिस्सेदारी की बिक्री करेंगे। ऑफर फॉर सेल में ऊषा रजनीकांत शाह 16.5 लाख शेयर, निशीथ रसिकलाल धारिया 8.7 लाख शेयर और गौरांग नटवरलाल पारिख 6.30 लाख शेयर, भीष्म कुमार गुप्ता और दीप्ति नलिन पारिख 5 लाख शेयर बेचेंगे।

इस आईपीओ से जुटाए गए पैसे में से 160 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज का भुगतान करने में किया जाएगा। दिसंबर 2021 तक कंपनी पर कुल बकाया कर्ज 279.29 करोड़ रुपये का था। इसके अलावा इस पैसे में 30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल जरुरतों को पूरा करने में करेगी।


Ambuja Cements stake sell:स्विस कंपनी Holcim अंबुजा सीमेंट में अपनी हिस्सेदारी को बेचने की तैयारी में: सूत्र

दिसंबर 2021 तक कंपनी की फंड आधारित वर्किंग कैपिटल लिमिट 214.82 करोड़ रुपये थी जबकि गैर फंड आधारित वर्किंग कैपिटल लिमिट 82.07 करोड़ रुपये थी।

Prasol Chemicals Ltd भारत की acetone derivatives और phosphorus derivatives बनाने वाली लीडिंग फावर्ड इंटीग्रेटेड कंपनी है । कंपनी के प्रोडक्ट, फॉर्मास्यूटिकल, एग्रोकेमिकल, होम और पर्सनल केयर के साथ ही परफॉर्मेंस केमिकल सेगमेंट में यूज होते हैं।

दिसंबर 2021 तक कंपनी का ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क एशिया, उत्तरी अमेरिका , यूरोपियन यूनियन के 45 देशों में फैला हुआ था। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 140 से ज्यादा स्पेशियलिटी केमिकल शामिल हैं जबकि करीब 32 प्रोडक्ट पाइपलाइन में हैं। JM Financial और DAM Capital Advisors Ltd इस आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।