साल 2022 में अब तक आईटीसी (ITC) के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला है जो इस भारतीय कंपनी समूह में तेजड़ियों की रूचि को दिखाता है। पिछले 1 साल में 12 फीसदी के रिटर्न के बाद Edelweiss Wealth आईटीसी के शेयरों के काफी बुलिश नजर आ रहा है। एडलवाइस वेल्थ रिसर्ज का कहना है कि इस स्टॉक में ट्रेंड रिवर्सल के मजबूत संकेत नजर आ रहे हैं। लॉन्ग टर्म में यह स्टॉक 450 रुपये प्रति शेयर तक जाता नजर आ सकता है। एनएसई पर फिलहाल यह शेयर 249.95 रुपये पर नजर आ रहा है।
जानिए क्यों है आईटीसी पर बुलिश नजरिया
ITC पर जारी अपने नोट में एडलवाइस वेल्थ ने कहा है कि ITC/FMCG रेश्यो चार्ट पर प्राइस के मजबूत अपसाइट मूव से इस बात का संकेत मिलता है कि इस स्टॉक ने अपने सेक्टर में मजबूत प्रदर्शन किया है। इसके अलावा रेश्यो चार्ट पर इसके भाव से इस बात के संकेत मिलते हैं कि अब इसका बेस बन चुका है अब यहां से इसमें मजबूत आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिलेगा।
दूसरे टेक्निकल इंडिकेटर्स भी इस बात का संकेत दे रहे हैं कि इस स्टॉक के ट्रेंड में बदलाव हो चुका है और अब इसमें सुपर बुल साइकिल की शुरुआत देखने को मिल सकती है। एडलवाइस वेल्थ का कहना है कि आने वाले सत्रों में आईटीसी के शेयर प्राइस में नया ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है। यह स्टॉक एक इनवर्टेट हेड एंड सोल्डर पैटर्न से ब्रेकआउट देने के कगार पर है। अगर यह स्टॉक 253 रुपये के ऊपर क्लोजिंग देता है तो उसकी पुष्टि होगी।
लॉन्ग टर्म चार्ट (तिमाही) पर इस स्टॉक के भाव पर नजर डालें तो पता चलता है कि यह पिछले 14-16 तिमाहियों से कंसोलिडेटड हो रहा है। जब भी यह स्टॉक 14-15 तिमाहियों तक करेक्शन या कंसोलिडेशन के मोड में रहता है तो फिर उसके बाद उसमें नया अपट्रेंड देखने को मिलता है। टीसीएस में पिछले 15 तिमाहियों से कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है जबकि वर्तमान तिमाही इसके कंसोलिडेशन की 16हवीं तिमाही है। 253 रुपये के ऊपर की कोई भी क्वाटर्ली क्लोजिंग पिछले 2 साल में इस स्टॉक की हाएस्ट क्लोजिंग होगी।
आईटीसी के फंडामेटल्स भी काफी मजबूत नजर आ रहे हैं जो इसके शेयर में नई रैली के लिए ईंधन का काम कर सकते हैं। एडलवाइस की राय है कि आईटीसी के शेयरों में वर्तमान लेवल पर 450 रुपये के लॉन्ग टर्म लक्ष्य के लिए 220 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करनी चाहिए।