Credit Cards

एक्सपर्ट्स की राय, IRFC के शेयरों में लॉन्ग टर्म तक निवेश बनाए रखना बेहतर विकल्प

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 10 सितंबर को इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का शेयर 0.84 पर्सेंट की बढ़त के साथ 169.75 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का शेयरों में इस साल अब तक 70 पर्सेंट की बढ़त देखने को मिल चुकी है। हालांकि, यह 229 रुपये के अपन ऑल टाइम हाई से 59 रुपये नीचे पर है। कंपनी का शेयर इस साल 15 जुलाई को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था

अपडेटेड Sep 10, 2024 पर 10:30 PM
Story continues below Advertisement
IRFC में सबसे बड़ी हिस्सेदारी केंद्र सरकार की है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 10 सितंबर को इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का शेयर 0.84 पर्सेंट की बढ़त के साथ 169.75 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का शेयरों में इस साल अब तक 70 पर्सेंट की बढ़त देखने को मिल चुकी है। हालांकि, यह 229 रुपये के अपन ऑल टाइम हाई से 59 रुपये नीचे पर है। कंपनी का शेयर इस साल 15 जुलाई को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।

कंपनी का स्टॉक फिलहाल सपोर्ट जोन (तकरीबन 170 रुपये) में ट्रेड कर रहा है। टेक्निकल एनालिस्ट प्रकाश गाबा ने कंपनी के शेयरों को होल्ड करने की सलाह दी है, क्योंकि यह लॉन्ग टर्म के लिहाज से बेहतर स्टॉक है। सीएनबीसी आवाज चैनल पर एक सवाल के जवाब में गाबा ने कहा कि IRFC के शेयर फिलहाल करेक्शन के दौर से गुजर रहे हैं, लिहाजा इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है।

IRFC के शेयर पिछले एक साल में 100% तक चढ़ चुके हैं। अप्रैल में यह स्टॉक 10% बढ़ा, जबकि मई में इसमें 13 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। फरवरी और मार्च में कंपनी के शेयरों ने अंडरपरफॉर्म किया था। जनवरी 2024 IRFC के लिए सबसे बेहतरीन महीना रहा था, जब कंपनी के स्टॉक में 75 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़ोतरी रही थी।


IRFC ने 2021 का पहला IPO लॉन्च किया था और इसकी स्टॉक मार्केट में एंट्री 26 रुपये के IPO प्राइस पर हुई थी। इसके बाद से कंपनी के स्टॉक में IPO प्राइस के मुकाबले तकरीबन 10 गुना की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। मौजूदा लेवल पर कंपनी का मार्केट कैपिटल 2.22 लाख करोड़ रुपये है, जो इसे वैल्यूएशन के लिहाज से अहम रेलवे स्टॉक बनाता है।

IRFC में सबसे बड़ी हिस्सेदारी केंद्र सरकार की है। जून 2024 के मुताबिक, इस रेलवे फाइनेंस कंपनी में सरकार का हिस्सा 86.36 पर्सेंट है। 4 जून को कंपनी का शेयर 151.4 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया था। उसके बाद से इसमें 12 पर्सेंट की रिकवरी देखने को मिल चुकी है।

डिस्क्लेमर: Moneycontrol.com पर दिए गए विचार और सलाह एक्सपर्ट्स के निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।