सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में नया हफ्ता शुरू हो गया है और इस हफ्ते का दूसरा कारोबारी दिन है। इस खेल में इस हफ्ते 3 नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Nirmal Bang के विकास सालुंखे, Religare Broking के अजीत मिश्रा और ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ के बीच मुकाबला हो रहा है। इस मुकाबले में कोई भी जीते लेकिन निवेशक चाहें तो अपनी सूझ-बूझ का उपयोग करके इसमें पैसा कमा सकते हैं।
KHILADI TOP CALLS DAY-4
चौथे दिन की विकास सालुंखे की टॉप कॉल NOCIL रही जिसने 2.7% का रिटर्न दिया
चौथे दिन की अजीत मिश्रा की टॉप कॉल CESC रही जिसने 1.4% का रिटर्न दिया
चौथे दिन की अमित सेठ की टॉप कॉल UBL रही जिसने 2.8% का रिटर्न दिया
KHILADI DAY-4 RETURN
चौथे दिन की समाप्ति पर विकास सालुंखे के सुझाये स्टॉक्स ने 6.54% का निगेटिव रिटर्न दिया
चौथे दिन की समाप्ति पर अजीत मिश्रा के सुझाये स्टॉक्स ने 0.80% का निगेटिव रिटर्न दिया
चौथे दिन की समाप्ति पर अमित सेठ के सुझाये स्टॉक्स ने 9.88% का रिटर्न दिया
एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
Nirmal Bang के विकास सालुंखे का कमाईवाला स्टॉकः BUY AB Fashion & Retail
विकास ने कहा कि इसमें 290 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इस स्टॉक में 320 रुपये लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 282 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाएं।
Religare Broking के अजीत मिश्रा का कमाईवाला शेयरः BUY Suprajit
अजीत ने इस स्टॉक में 363 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 354 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 385 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कमाईवाला शेयरः BUY Bharti Airtel
अमित ने कहा कि इस स्टॉक में 756 के लेवल पर 800 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी करें। इसमें 745 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Nirmal Bang के विकास सालुंखे का कमाईवाला स्टॉकः BUY GIC
विकास ने कहा कि इसमें 126 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इस स्टॉक में 140 रुपये लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 120 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाएं।
ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कमाईवाला शेयरः BUY HDFC
अमित ने कहा कि इस स्टॉक में 2250 के लेवल पर 2325 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी करें। इसमें 2220 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।