सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-
CLSA ने TATA COMM पर राय व्यक्त करते हुए इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1440 रुपये से घटाकर 1070 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के मैनेजमेंट ने 23%-25% मार्जिन का भरोसा दिखाया है और $30 करोड़ कैपेक्स गाइडेंस दिया है। इसके साथ ही मैनेजमेंट ने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस नहीं दिया है।
JEFFERIES ने GAIL पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इस कंपनी के शेयर का लक्ष्य 180 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि US में फ्रीपोर्ट LNG टर्मिनल से प्रोडक्शन सामान्य हुआ है। वहीं LNG की उपलब्धता बढ़ने से GAIL को फायदा हुआ है। इसके अलावा ब्रोकरेज का कहना है कि FY23 में पेट्रोकेम मार्जिन में इजाफा संभव है और इस लेवल पर शेयर का वैल्युएशन आकर्षक दिखाई दे रहा है।
UBS ने BAJAJ AUTO पर राय देते हुए इस स्टॉक पर ट्रेडिंग के लिहाज से न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 4000 रुपये से घटाकर 3800 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि उन्होंने FY23/FY24 के लिए इसका EBITDA अनुमान 3%/ 5% घटाया है। इन्होंने इसका FY23 घरेलू 2W वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान 16% से 14% किया है। वहीं FY23 के लिए 2W एक्सपोर्ट वॉल्यूम ग्रोथ घटाया है। फिलहाल शेयर बायबैक पर फैसला टल गया है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)