कल यानी कि मंगलवार 14 जून बाजार में एक बार फिर से कमजोरी देखने को मिली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक के नतीजे से पहले ट्रेडर्स सतर्क रहे। बीएसई सेंसेक्स 150 अंक से अधिक गिरकर 52,694 पर बंद हुआ और निफ्टी 50 40 अंक गिरकर 15,732 पर आ गया। ये दोनों इंडेक्स लगातार तीसरे दिन लुढ़कते हुए नजर आये।
आज इन स्टॉक्स में कौन से दांव खेलकर पैसा बना सकते हैं इस पर जानिये 5paisa.com के रुचित जैन की राय
हाल ही में स्टॉक ने एक करेक्शन के बाद कंसोलिडेशन देखा है और इसकी कीमतें एक 'ट्रायएंगल' में कारोबार कर रही हैं। सपोर्ट एंड से कीमतों में कुछ बाईंग इंटरेस्ट देखने को मिला है। ये नजदीकी समय 470 रुपये के स्तर तक जा सकता है।
रुचित के मुताबिक स्टॉक का 'आरएसआई स्मूथेड' ऑसिलेटर 'बाय' मोड में है और इसलिए सपोर्ट लेवल के नीचे स्टॉप-लॉस के साथ इसमें मौजूदा पोजीशन को होल्ड किया जा सकता है। स्टॉक के लिए तत्काल सपोर्ट 410 रुपये और 385 रुपये के आसपास नजर आ रहा है जहां स्टॉपलॉस लगा सकते हैं।
इस स्टॉक जब भी हम भार में गिरावट आई है तो स्टॉक में बाईंग इंटरेस्ट देखने को मिला। हाल ही में ब्रॉडर मार्केट की गिरावट में भी इसमें खरीदारी देखी गई है और 'आरएसआई स्मूथ्ड' ऑसिलेटर 40 से 60 की रेंज में कंसोलिडेट हो रहा है।
रुचित ने कहा कि स्टॉक के लिए तत्काल सपोर्ट 2,060 रुपये और 2,000 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। जबकि इसमें ऊपरी मूवमेंट दिखने पर ये 2,300 रुपये और 2,420 रुपये के स्तर दिखा सकता है।
हाल के करेक्शन के बाद स्टॉक में कंसोलिडेशन हो रहा है जो ये दर्शाता है कि इसमें ट्रेंड डाउन से साइडवे हो गया है। पिछले कुछ दिनों में वॉल्यूम कम है। इसलिए पॉजिटिव मोमेंटम के लिए अच्छे वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट होना चाहिए।
रुचित ने कहा जिसके पास मौजूदा पोजीशन है वे होल्ड कर सकते हैं लेकिन नई खरीदारी के लिए अच्छे वॉल्यूम के साथ ये 205 रुपये से ऊपर कारोबार करना शुरू करना चाहिए।
स्टॉक में 180-170 रुपये के दायरे में स्टॉपलॉस लगाएं। ये 205 रुपये ऊपर जाने पर 227 रुपये के स्तर भी छू सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )