Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Jun 15, 2022 पर 8:14 AM
Story continues below Advertisement
LIC ने HERO MOTO में हिस्सेदारी 9.163% से बढ़ाकर 11.256% की है

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

यतिन मोता की टीम

1 BIOCON (Green)

CCI से Viatris और Biocon Biologics के डील को मंजूरी, Biocon Biologics में Biocon और सीरम के निवेश को मंजूरी मिली


2 HUL (Green)

LIC ने कंपनी में हिस्सेदारी 4.995% से बढ़ाकर 5.008% की, एलआईसी ने 2,206.93/Sh के भाव पर HUL में शेयर खरीदे

3 HERO MOTO (Green)

LIC ने कंपनी में हिस्सेदारी 9.163% से बढ़ाकर 11.256% की

4 NLC INDIA (Green)

मेथेनॉल प्रोजेक्ट के लिए EIL को मैनेजमेंट कंसल्टेंट चुना, मेथेनॉल प्रोजेक्ट की कुल लागत 4400 करोड़ रुपये रही

5 EIL (Green)

NLC ने मेथेनॉल प्रोजेक्ट के लिए मैनेजमेंट कंसल्टेंट चुना

6 NTPC (Green)

गुजरात के कवास में 15 MW का सोलर प्रोजेक्ट शुरू हुआ, कवास सोलर प्रोजेक्ट की कुल क्षमता 56 MW है

7 HAL (Green)

डिफेंस शेयरों में आज तेजी देखने को मिल सकती है

8 BEL (Green)

डिफेंस शेयरों में आज तेजी देखने को मिल सकती है

9 BEML (Green)

डिफेंस शेयरों में आज तेजी देखने को मिल सकती है

10 BDL (Green)

डिफेंस शेयरों में आज तेजी देखने को मिल सकती है

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

नीरज वाजपेयी की टीम

1- ONGC (Green)

2022 में ग्लोबल मांग 33.6 लाख BPD बढ़ने की उम्मीद: OPEC

2- OIL INDIA (Green)

2022 में ग्लोबल मांग 33.6 लाख BPD बढ़ने की उम्मीद: OPEC

3- HOEC (Green)

2022 में ग्लोबल मांग 33.6 लाख BPD बढ़ने की उम्मीद: OPEC

4- IOC (Red)

अंडर रिकवरी बढ़ने से शेयर में आज भी दबाव में कामकाज हो सकता है

5- HPCL (Red)

अंडर रिकवरी बढ़ने से शेयर में आज भी दबाव में कामकाज हो सकता है

6- BPCL (Red)

अंडर रिकवरी बढ़ने से शेयर में आज भी दबाव में कामकाज हो सकता है

7- TATA STEEL (Red)

12000-15000 रुपये/टन गिरे घरेलू स्टील के दाम, शेयर में दबाव की आशंका है

8- JSW STEEL (Red)

12000-15000 रुपये/टन गिरे घरेलू स्टील के दाम, शेयर में दबाव की आशंका है

9- JSPL (Red)

12000-15000 रुपये/टन गिरे घरेलू स्टील के दाम, शेयर में दबाव की आशंका है

10- HINDALCO (Red)

एल्युमीनियम की कीमतों में गिरावट से शेयर में दबाव की आशंका है

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।