Credit Cards

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

14 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4502.25 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3807.60 करोड़ रुपए की खरीदारी की

अपडेटेड Jun 15, 2022 पर 7:56 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15642 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15551 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15840 फिर 15948 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

14 जून को बाजार में लगातार तीसरे दिन बिकवाली देखने को मिली। कल निफ्टी में 2022 का नया क्लोजिंग लो देखने को मिला। US फेड के फैसले के पहले ट्रेडर्स चौकन्ने नजर आ रहे हैं जिसका असर बाजार पर देखने को मिल रहा है। कल को कारोबार में Sensex 153 अंक गिरकर 52694 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 42 अंक गिरकर 15732 के स्तर पर बंद हुआ था।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी ने कल एक बुलिश कैंडल बनाया था जो डेली चार्ट पर एक इनवर्टेड हैमर जैसे पैटर्न से मिलता जुलता है। आमतौर पर निचले स्तरों पर इस तरह का इनवर्टेड हैमर कन्फर्मेशन के बाद बॉटम रिवर्सल पैटर्न का संकेत होता है। मंगलवार को निफ्टी ने 15659 पर नया स्विंग लो बनाया जो 15700-15650 (मल्टिपल स्विंग लो) के अहम सपोर्ट के करीब है। लेकिन इस अहम सपोर्ट को करीब किसी तेज अपसाइड रिकवरी के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि 15700-15650 के इस अहम सपोर्ट से किसी अपसाइड मूव का अभाव इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि निचले स्तरों से किसी बड़े अपसाइड मूव से पहले एक और गिरावट देखने को मिल सकती है और निफ्टी 15,600-15,500 का स्तर छू सकता है। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 15,850 के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है।


कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 0.23 फीसदी की की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 index 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। कल के कारोबार में वोलैटिलिटी थोड़ी हल्की पड़ी थी। लेकिन ये अभी भी ऊंचे स्तरों पर बनी हुई है जो मंदड़ियों के पक्ष में नजर आ रही है। फीयर इंडेक्स India VIX कल 2.13 फीसदी गिरावट के साथ 21.89 के स्तर पर आ गया।

आरबीआई की महंगाई पर रहेगी नजर, 2023 के अंत तक 6.15% पर पहुंच सकता है रेपो रेट: Fitch

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित

नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15642 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15551 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15840 फिर 15948 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 33084 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 32857 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 33578 फिर 33845 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 25.02 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16500 पर सबसे ज्यादा 21.47 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16000 की स्ट्राइक पर 20.17 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

15700 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 2.44 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15800 पर भी 1.79 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16800 और फिर 17100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

15500 की स्ट्राइक पर 32.21 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 15000 पर सबसे ज्यादा 31.34 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16000 की स्ट्राइक पर 31.31 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

15000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15700 पर भी 1.51 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 14500 पर 1.4 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

16000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16500 और फिर 16300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Page Industries, Sun Pharmaceutical Industries, Ipca Laboratories, Crompton Greaves Consumer Electricals और Indus Towers के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

14 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4502.25 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3807.60 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

15 जून को NSE पर 3 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Indiabulls Housing Finance, RBL Bank और Delta Corp के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

32 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 32 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Voltas, Gujarat State Petronet, Coromandel International, Tata Steel और PVR के नाम शामिल हैं।

33 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Navin Fluorine International, ONGC, United Breweries, Bank Nifty और Aditya Birla Fashion and Retailके नाम शामिल हैं।

69 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Crompton Greaves Consumer Electricals, Bajaj Auto, Nifty Financial, Indiabulls Housing Finance और Honeywell Automation के नाम शामिल हैं।

65 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें RBL Bank, Nippon Life India, Havells India, ICICI Lombard General Insurance Company और Aurobindo Pharmaके नाम शामिल हैं।

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत

आज फेड के फैसले से पहले ग्लोबल मार्केट सतर्क नजर आ रहा है। एशिया पर शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 15700 पर फ्लैट कारोबार कर रहा है। लेकिन US फ्यूचर्स में 0.50 फीसदी तक की मजबूती है। कल dow 150 अंक गिरकर बंद हुआ था। उधर 10 साल का US बॉन्ड यील्ड 11 साल के शिखर पहुंच गया है।

क्रूड और नेचुरल गैस की कीमतों में गिरावट

कच्चे तेल में हल्की नरमी है। लेकिन इसके भाव 121 डॉलर के ऊपर कायम हैं। उधर नेचुरल गैस की कीमतों में 15 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है। अमेरिका में फ्रीपोर्ट LNG टर्मिनल से प्रोडक्शन दोबारा शुरू होने से दबाव बना है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।