शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
पेंट कंपनी ने 18.84 करोड़ रुपये में वेदरसील फेनेस्ट्रेशन (Weatherseal Fenestration) में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। वेदरसील फेनेस्ट्रेशन अब कंपनी की सहायक कंपनी है।
कंपनी ने अपनी बीएसई फाइलिंग में कहा कि उसके बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 2,000 करोड़ रुपये तक के नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दे दी है।
नायवेली लिग्नाइट (Nayveli Lignite) ने इंजीनियर्स इंडिया को लिग्नाइट टू मेथनॉल प्रोजेक्ट के लिए प्रबंधन सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। इस प्रोजेक्ट के 2027 तक पूरा होकर शुरू होने की उम्मीद है।
कंपनी ने कंक्रीट स्लीपरों के निर्माण के लिए घाना रिपब्लिक में एक नई सहायक कंपनी 'आरएमएस जीपीटी घाना' बनाई है।
सहायक कंपनी जीआर बांदीकुई जयपुर एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड (GR Bandikui Jaipur Expressway Private Limited) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ कंसेशन एग्रीमेंट किया है।
प्रियदर्शी बस्ती को 1 जुलाई से कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी और प्रमुख प्रबंधकीय अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया। इसके पहले पी कृष्णमूर्ति ने सीएफओ के रूप में इस्तीफा दे दिया था।
Spandana Sphoorty Financial
कंपनी ने अपनी एक्सचेंजों से कहा कि उसके बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 40 करोड़ रुपये तक के नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दे दी है।
आईटी सेवा कंपनी अपने ग्राहकों को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में मदद करने के लिए नॉर्वे में अपना निवेश बढ़ा रही है। कंपनी अगले 2 सालों में नॉर्वे में स्थानीय तौर पर 85 से 350 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी।
Dev Information Technology
कंपनी को किसानों के लिए ऑनलाइन इंटीग्रेटेड पोर्टल (राजकिसान साथी) के लिए 2.52 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसमें कृषि, बागवानी, बीज को सर्टिफाई करना, सीड कॉर्पोरेशन और कृषि सामानों की मार्केटिंग से संबंधित सेवाएं शामिल हैं।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )