Godrej Consumer के मार्जिन में तिमाही आधार पर सुधार के संकेत दिखाई दिये हैं। कमजोर वॉल्यूम, लेकिन ऊंची कीमतों से बिक्री को सपोर्ट मिल सकता है। कंपनी की सेल्स ग्रोथ 7 से 9% संभव है। तिमाही आधार पर मार्जिन में सुधार होने की संभावना है। वही सालाना आधार पर मार्जिन में दबाव देखने को मिल सकता है। कच्चे माल की ऊंची कीमतों का असर दिखेगा। मार्केटिंग के बढ़ते खर्च का भी असर संभव है।
CLSA की GODREJ CONS पर राय
CLSA ने GODREJ CONS पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1,130 रुपये तय किया है। सालाना आधार पर Q3 अपडेट से रेवेन्य ग्रोथ सिंगल डिजिट में रहने के संकेत मिल रहे हैं। कमजोर मार्जिन के चलते Q3 नतीजे सुस्त रहने का अनुमान है। इंडोनेशिया कारोबार के मुनाफे पर दबाव मुमकिन है।
UBS ने SRF पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3,000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मजबूत आउटलुक के चलते मुनाफे में तेजी का अनुमान है। स्पेशियलिटी केमिकल और रेफ्रिजेंट गैस में मजबूत आउटलुक नजर आया है। FY22 में 15-20% गाइडेंस से ज्यादा स्पेशियलिटी केमिकल रेवेन्यू संभव है।