Credit Cards

Godrej Consumer और SRF पर जानें ब्रोकरेज हाउसेज की राय

CLSA ने GODREJ CONS पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर लक्ष्य 1,130 रुपये तय किया है

अपडेटेड Jan 07, 2022 पर 10:01 AM
Story continues below Advertisement
Godrej Consumer और SRF पर जानें ब्रोकरेज रिपोर्ट

Godrej Consumer के मार्जिन में तिमाही आधार पर सुधार के संकेत दिखाई दिये हैं। कमजोर वॉल्यूम, लेकिन ऊंची कीमतों से बिक्री को सपोर्ट मिल सकता है। कंपनी की सेल्स ग्रोथ 7 से 9% संभव है। तिमाही आधार पर मार्जिन में सुधार होने की संभावना है। वही सालाना आधार पर मार्जिन में दबाव देखने को मिल सकता है। कच्चे माल की ऊंची कीमतों का असर दिखेगा। मार्केटिंग के बढ़ते खर्च का भी असर संभव है।

CLSA की GODREJ CONS पर राय

CLSA ने GODREJ CONS पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1,130 रुपये तय किया है। सालाना आधार पर Q3 अपडेट से रेवेन्य ग्रोथ सिंगल डिजिट में रहने के संकेत मिल रहे हैं। कमजोर मार्जिन के चलते Q3 नतीजे सुस्त रहने का अनुमान है। इंडोनेशिया कारोबार के मुनाफे पर दबाव मुमकिन है।


UBS की SRF पर राय

UBS ने SRF पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3,000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मजबूत आउटलुक के चलते मुनाफे में तेजी का अनुमान है। स्पेशियलिटी केमिकल और रेफ्रिजेंट गैस में मजबूत आउटलुक नजर आया है। FY22 में 15-20% गाइडेंस से ज्यादा स्पेशियलिटी केमिकल रेवेन्यू संभव है।

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।