कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) आज यानी शनिवार 23 जुलाई को अपने तिमाही वित्तीय नतीजों की घोषणा करेगा। CNBC-TV18 पोल के मुताबिक एनालिस्ट्स का अनुमान है कि अप्रैल-जून की अवधि के लिए मार्केट वैल्यू के हिसाब से भारत के चौथे सबसे बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध मुनाफा 2,209.6 करोड़ रुपये हो सकता है।
अगर ये आंकड़े देखने को मिले तो इसमें पिछले तीन महीनों की तुलना में 34.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।
एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि कोटक महिंद्रा बैंक की अर्जित ब्याज और भुगतान किए गए ब्याज के बीच का अंतर यानी कि शुद्ध ब्याज आय (net interest income) तिमाही आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 4,611.7 करोड़ रुपये हो जाएगी।
एनालिस्ट कोटक महिंद्रा बैंक के शुद्ध ब्याज मार्जिन पर बारीकी से नजर बनाये हुए हैं। वित्तीय रिजल्ट से प्रॉफिट, बैड लोन और मैनेजमेंट कमेंट्री पर विशेष ध्यान बना है।
सीएलएसए के एनालिस्टों का अनुमान है कि अप्रैल-जून की अवधि के लिए कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.72 प्रतिशत रह सकती है, जबकि पिछली तिमाही में यह 4.78 प्रतिशत रही थी।
हालांकि ब्रोकरेज को बैड लोन के मामले में बैंक की स्थिति में सुधार की उम्मीद है। यह कोटक महिंद्रा बैंक की के कुल नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स या उसके कुल लोन में बैंड लोन का 2.16 प्रतिशत रह सकता है जो कि जनवरी-मार्च की अवधि में यह 2.34 प्रतिशत रहा था।
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर शुक्रवार को 1.5 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुए। निवेशकों को बैंक के वित्तीय परिणामों के जारी होने का इंतजार है लिहाजा बैंक के शेयर में कल तेजी नजर आई।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)