राकेश झुनझुवाला के पोर्ट फोलियो वाले टाटा ग्रुप के इस शेयर में LIC ने घटाई हिस्सेदारी, आइए डालते हैं इस पर एक नजर

टाइटन में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में टाइटन में राकेश और उनकी पत्नी रेखा की संयुक्त हिस्सेदारी 5.09 फीसदी थी

अपडेटेड Jan 28, 2022 पर 1:12 PM
Story continues below Advertisement
अक्टूबर से दिसंबर 2021 की तिमाही में बिग बुल ने टाइटन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है और उन्होंने 20 लाख अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं।

अक्टूबर से दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान बिग बुल राकेश झुनझुनवाल ने टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। जबकि इसके उल्टे LIC ने टाइटन में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। इस अवधि में बिगबुल ने टाइटन में अपनी हिस्सेदारी 3.8 फीसदी से बढ़ाकर 4.02 फीसदी कर दी है। जबकि LIC और फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टरों ने टाइटन में अपनी हिस्सेदारी घटाई है।

अक्टूबर दिसंबर तिमाही में टाइटन में FPI ने अपनी हिस्सेदारी 19.06 फीसदी से घटाकर 18.55 फीसदी कर दी है। इसीबीच में LIC ने टाइटन में अपनी हिस्सेदारी 3.24 फीसदी से घटाकर 3.16 फीसदी कर दी है। टाइटन में LIC की शेयर होल्डिंग की बात करें तो दिसंबर तिमाही में LIC के पास टाइटन के 2,80,56,559 शेयर थे, जबकि सितंबर तिमाही में LIC के पास टाइन के 2,87,43,982 शेयर थे। इसका मतलब ये है कि LIC ने दिसंबर में टाइटन के 6,87,423 शेयर बेच दिए।

टाइटन में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में टाइटन में राकेश और उनकी पत्नी रेखा की संयुक्त हिस्सेदारी 5.09 फीसदी थी। राकेश झुनझुनवाला के पास दूसरी तिमाही में टाइटन के 3,57,10,395 यानी 4.02 फीसदी शेयर थे। वहीं रेखा झुनझुनवाला के पास 95,40,575 यानी 1.07 फीसदी शेयर थे। इन दोनों की शेयर होल्डिंग के पैटर्न से पता चलता है कि अक्टूबर से दिसंबर 2021 की तिमाही में बिग बुल ने टाइटन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है और उन्होंने 20 लाख अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।