कमोडिटीज की मांग में कमजोरी के डर चलते आज आयरन ओर और स्टील की कीमतों मे भारी गिरावट देखने को मिली। इसका असर भारत में मेटल स्टॉक पर देखने को मिला। एनएसई का मेटल इंडेक्स आज करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं बीएसई का मेटल इंडेक्स आज इंट्रा डे में 3 फीसद तक का गोता लगाता नजर आया है और कारोबार के अंत में 15071 के आसपास बंद हुआ। जून महीने में बीएसई का मेटल इंडेक्स करीब 13 फीसदी टूटा है। जबकि यह अपने 52 वीक हाई से करीब 37 फीसदी नीचे नजर आ रहा है। मेटल शेयरों ने आज इस मार्केट पर भारी दबाव बनाया।
बीएसई मेटल इंडेक्स पर नजर डालें तो JSW Steel में 4.95 फीसदी , Steel Authority of India में 2.72 फीसदी, NMDC में 1.91 फीसदी, Tata Steel में 3.01 फीसदी, Jindal Steel & Power Ltd में 1.16 फीसदी और Vedanta में 0.21 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
जेफरीज के खराब कमेंट ने भी आज मेटल स्टॉक पर दबाव बनाया। जेफरीज का कहना है कि दूसरी छमाही में आयरन ओर की कीमत 110 डॉलर प्रति टन से 115 डॉलर प्रति टन रह सकती है। जेफरीज का कहना है कि मार्केट सरप्लस , स्टील उत्पादन से जुड़ी दिक्कतें, चीन से आने वाले मांग में कमजोरी मेटल सेक्टर पर अपना निगेटिव असर दिखाएंगी।
इसके अलावा जेफरीज का यह भी कहना है कि मेटल सेक्टर का प्राइस टू बुक वैल्यूएशन अपने ऐतिहासिक स्तर से ऊपर है और इसकी अर्निंग संभावनाएं भी कमजोर नजर आ रही हैं। ऐसे में आगे मेटल शेयरों की और डाउनग्रेडिंग संभव है। मेटल के सबसे बड़े उपभोक्ता चीन में मांग में गिरावट की वजह से मेटल शेयर में आज बिकवाली देखने को मिली।
चीन मेटल का सबसे बड़ा उपभोक्ता होने के साथ ही मेटल्स का सबसे बड़ा उत्पादक भी है। चीन में घरेलू मांग में कमी आने की वजह काफी बड़ी इनवेंट्री इकठ्ठा हो गई है। जिसको देखते हुए उत्पादन इकाईयों में उत्पादन घटा दिया गया है।
जेफरीज का यह भी कहना है कि मेटल में भारी गिरावट के चलते वित्त वर्ष 22-24 के बीच मेटल शेयरों के मार्जिन में गिरावट देखने को मिलेगी। जेफरीज ने Hindalco और Tata Steel पर होल्ड रेटिंग बनाए रखते हुए 310 और 830 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं इसने JSW Steel को ‘Underperform’ रेटिंग देते हुए इसके लिए 405 रुपये का लक्ष्य दिया है जो कि सोमवार के इसके क्लोजिंग प्राइस से 26.6 फीसदी कम है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)