चौथी तिमाही में माइंडट्री (MINDTREE) ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए। कंपनी का डॉलर रेवेन्यू करीब 5% बढ़ा। वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8% बढ़कर 470 करोड़ पर पहुंचा। लेकिन इस दौरान मार्जिन पर हल्का दबाव भी देखने को मिला। कंपनी की Constant Currency आय ग्रोथ 5.2% रही। तिमाही आधार पर इसका Attrition Rate 21.9% से बढ़कर 23.8% रहा। कंपनी ने Q4 में 39 करोड़ डॉलर के ऑर्डर जीते हैं। इसके अलावा कंपनी द्वारा 27 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी किया गया।
वहीं L&T Infotech के साथ मर्जर की खबरों पर MINDTREE ने बयान भी जारी किया है। MINDTREE ने कहा कि LTI के साथ मर्जर की अटकलें महज अफवाह हैं।
GOLDMAN SACHS की MINDTREE पर राय
GOLDMAN SACHS ने MINDTREE पर राय देते हुए इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए शेयर का लक्ष्य 3,744 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। आगे भी डिमांड आउटलुक मजबूत रहने की उम्मीद है। इन्होंने इसका FY23-26 के लिए EPS अनुमान 2% और 3% दिया है। कंपनी के लिए इन्होंने FY23 में 23% और FY24 में 13% आय ग्रोथ का अनुमान जताया है। इसकी मार्जिन 20% रहने की उम्मीद है।
NOMURA की MINDTREE पर राय
NOMURA ने MINDTREE पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य प्रति शेयर 4320 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की मजबूत ग्रोथ जारी रहने का अनुमान है। वहीं कंपनी के छोटे प्रोजेक्ट्स से ग्रोथ को सहारा मिलेगा। हालांकि बड़ी डील में सुस्ती जारी रहने की आशंका है।
MORGAN STANLEY की MINDTREE पर राय
MORGAN STANLEY ने MINDTREE पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए प्रति शेयर का लक्ष्य 5,100 रुपये से घटाकर 4,450 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। इन्होंने ग्लोबल अनिश्चितता के बावजूद EPS लक्ष्य हासिल होने का अनुमान जताया है।
BROKERAGES ON PRESTIGE ESTATES
MS की PRESTIGE ESTATES पर राय
MS ने PRESTIGE ESTATES पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शयेर का लक्ष्य 612 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मुंबई मार्केट में विस्तार के लिए FY23 अहम साल है। वहीं कुल कर्ज मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ी चिंता का विषय भी है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )