Credit Cards

सीधा सौदा - 20 स्टॉक्स जिसमें दिखेगा ऐक्शन और ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Apr 19, 2022 पर 8:15 AM
Story continues below Advertisement
जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स का सुझाव दे रहे हैं दोनों टीम के कैप्टन

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) MINDTREE <GREEN>

Q4 में अच्छे नतीजे आये हैं। डॉलर से आय 4.8% बढ़ी। Constant Currency आय ग्रोथ 5.2% रही।


2) LTI <GREEN>

MID-CAP IT में आज तेजी देखने को मिल सकती है

3) LTTS <GREEN>

MID-CAP IT में आज खरीदारी की उम्मीद

4) INEOS STYROLUTION <RED>

प्रोमोटर आज कंपनी के 25.32 लाख शेयर बेचेंगे, शेयर में दबाव संभव

5) TVS MOTOR COMPANY <RED>

Jwalamukhi Investment Holdings ने 32.63 लाख शेयर बेचे

6) RVNL <GREEN>

Mahanadi Coalfields के साथ कंपनी ने करार किया

7) MGL <RED>

कंपटीशन बढ़ने से शेयर पर दबाव दिख सकता है

8) GOKALDAS EXPORTS <GREEN>

टेक्सटाइल शेयरों में आज तेजी देखने को मिल सकती है

9) VISHAL FABRICS <GREEN>

मार्च 2022 के अंत तक कंपनी की नई डेनिम लाइन शुरू

10) SUN PHARMA <RED>

Taro Pharma के ADR में दबाव से शेयर में बिकवाली संभव

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

नीरज वाजपेयी की टीम

1- IGL (Green)

मुंबई में 3 एकड़ जमीन में गैस इंफ्रा के विकास की मंजूरी मिली

2- INTERGLOBE (Green)

एयर ट्रैफिक प्री-कोविड के स्तर से ऊपर पहुंचा। राज्यों के साथ ATF पर VAT घटाने को लेकर बातचीत जारी।

3- SPICEJET (Green)

एयर ट्रैफिक प्री-कोविड के स्तर से ऊपर पहुंचा। राज्यों के साथ ATF पर VAT घटाने को लेकर बातचीत जारी।

4- KM SUGAR (Green)

FY14 के बाद चीनी का एक्सपोर्ट 291% बढ़ा। 1 करोड़ टन से ज्यादा का एक्सपोर्ट हुआ।

5- KCP SUGAR (Green)

FY14 के बाद चीनी का एक्सपोर्ट 291% बढ़ा। 1 करोड़ टन से ज्यादा का एक्सपोर्ट हुआ।

6- MAWANA SUGAR (Green)

FY14 के बाद चीनी का एक्सपोर्ट 291% बढ़ा, 1 करोड़ टन से ज्यादा का एक्सपोर्ट हुआ।

7- AU SMALL F BANK (Green)

26 अप्रैल को आएंगे कंपनी के Q4 नतीजे, बोनस जारी कर सकती है कंपनी

8- PRESTIGE ESTATES (Green)

MS की 'ओवरवेट' रेटिंग, लक्ष्य 612 रुपये/शेयर

9- INFOSYS (Red)

3000 करोड़ रुपये की डिलेवरी सेलिंग हुई, शेयर में दबाव की आशंका

10- HDFC BANK (Red)

3700 करोड़ की डिलेवरी सेलिंग हुई, शेयर में दबाव की आशंका

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।