Credit Cards

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

नागराज शेट्टी के मुताबिक निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव दिख रहा है। निफ्टी के ओवर ऑल चार्ट पैटर्न से बाजार में वर्तमाम स्तरों से या 17000 के स्तर के आसपास से एक अपसाइड बाउंस की संभावना दिख रही है

अपडेटेड Apr 19, 2022 पर 7:19 AM
Story continues below Advertisement
नागराज शेट्टी के मुताबिक निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव दिख रहा है। निफ्टी के ओवर ऑल चार्ट पैटर्न से बाजार में वर्तमाम स्तरों से या 17000 के स्तर के आसपास से एक अपसाइड बाउंस की संभावना दिख रही है। किसी रिवर्सल पैटर्न की पुष्टि और अपसाइड बाउंस की मजबूती से बाजार के लिए ऊपर जानें के रास्ते खुलते नजर आ सकते हैं। यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं। Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,082 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16,990 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,252 फिर 17,330 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

18 अप्रैल को टेक्नोलॉजी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में आई भारी बिकवाली के चलते बेंचमार्क इंडेक्स करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। कल के कारोबार में लगातार चौथे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली। इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक के उम्मीद से कमजोर Q4 नतीजों ने निवेशकों के सेंटिमेंट को जोर का झटका दिया। इसके अलावा यूक्रेन का युद्ध, कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी, विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली, US dollar index का 100 से ऊपर जाना कुछ और कारण रहे जिसके चलते बाजार में बिकवाली आती दिखी।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स कल 2.01 फीसदी यानी 1,172.19 अंकों की गिरावट के साथ 57,166.74 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 302 अंक यानी 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 17,173.70 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर डोजी टाइप का कैंडल बनाया जो बुल्स और बीयर्स में अनिर्णायक लड़ाई की ओर संकेत कर रहा है।

Paytm के अच्छे दिन आएंगे! सिटीग्रुप ने Buy रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज, जानिए क्या है टारगेट


कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शोयरों की भी पिटाई हुई थी। कल निफ्टी मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी अब 17,000-16,800 के स्तर के आसपास स्थित अहम वैल्यूएशन सपोर्ट पर नजर आ रहा है। पिछले दिनों के दौरान इस एरिया से ही बड़ा रिवर्सल देखने को मिला था और यहीं निफ्टी में किसी भी तरफ बड़ा मूव देखने को मिला है। ऐसे में अब यहां से एक शॉर्ट टर्म अपसाइड बाउंस की बड़ी उम्मीद दिख रही है।

नागराज शेट्टी के मुताबिक निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव दिख रहा है। निफ्टी के ओवर ऑल चार्ट पैटर्न से बाजार में वर्तमाम स्तरों से या 17000 के स्तर के आसपास से एक अपसाइड बाउंस की संभावना दिख रही है। किसी रिवर्सल पैटर्न की पुष्टि और अपसाइड बाउंस की मजबूती से बाजार के लिए ऊपर जानें के रास्ते खुलते नजर आ सकते हैं।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,082 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16,990 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,252 फिर 17,330 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 36458 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 36188 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 36983 फिर 37,237 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 30.78 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अप्रैल सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 25.13 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 19,000 की स्ट्राइक पर 19.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

17200 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 9.38 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17400 पर भी 7.38 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

18400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17,800 और फिर 19,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 30.26 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अप्रैल सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16500 पर सबसे ज्यादा 29.31 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17500 की स्ट्राइक पर 28.52 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

17000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 6.86 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16,400 पर भी 5.82 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 16,700 पर 5.24 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

17,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17,600 और फिर 17,800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Gujarat State Petronet, TVS Motor Company, HDFC, HDFC Bank और ICICI Bank के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

18 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 6,387.45 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,341.96 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

19 अप्रैल को NSE पर 1 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें टाटा पावर का नाम शामिल है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

आज आने वाले नतीजे

आज यानी 19 अप्रैल के ACC, Larsen & Toubro Infotech, Mastek, Tata Steel Long Products, PCBL, Benares Hotels, Godavari Drugs और Longview Tea Company के नतीजे आएंगे।

31 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 31 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें चंबल फर्टिलाइजर, एनटीपीसी, कोरोमंडल और टोरेट पावर के नाम शामिल हैं।

56 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 56 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें फिन निफ्टी, पीवीआर, अपोलो टायर और आरबीएल बैंक के नाम शामिल हैं।

79 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें माइंड ट्री, परसिस्टेंट और बैंक ऑफ बड़ौदा के नाम शामिल हैं।

34 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें हनीबेल, स्कॉर्ट्स, बीईएल, इंडस टॉवर और सिनजिन के नाम शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।