
हेम सिक्योरिटीज (Hem Securities) ने महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (Mahindra and Mahindra Financial Services) पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने कहा कि हमने FY23 के लिए इसका ईपीएस अनुमान बढ़ाया है। इसके साथ ही इसका टारगेट 193 रुपये तय किया है।
खरीदारी की राय देते हुए उन्होंने बताया कि तिमाही में कंपनी की नेट ब्याज आय 1531 करोड़ रुपये रही जो कि पिछली तिमाही से 4% कम रही। कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 21 की चौथी तिमाही के 150 करोड़ रुपये से 300 प्रतिशत बढ़कर 601 करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी के पास 27.8 प्रतिशत कैपिटल एडिक्वेसी है। स्टेज 3 लोन पर प्रोविजन कवरेज में सुधार देखने को मिला है।
आज 13:59 बजे महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज 1.70 रुपये या 0.97 प्रतिशत ऊपर 177.15 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
इसने 177.40 रुपये के इंट्रा डे हाई और 171.05 रुपये के इंट्रा डे लो को छुआ है।
यह अपने तीस दिन के औसत 140,596 शेयरों की तुलना में 67.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,421 शेयरों के वॉल्यूम के साथ कारोबार कर रहा था।
पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 1.49 प्रतिशत या 2.65 रुपये की गिरावट के साथ 175.45 रुपये पर बंद हुआ था।
शेयर ने क्रमशः 09 नवंबर, 2021 को अपने 52-सप्ताह के उच्च 206.40 रुपये और 07 मार्च, 2022 अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 127.95 रुपये को छुआ।
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 21,887.90 करोड़ रुपये है।
इसके अलावा दूसरे स्टॉक के रूप में Hem Securities ने Action Construction Equipment में खरीदारी की राय दी है। हेम सिक्योरिटीज के मुताबिक उन्होंने इसका FY23 का अनुमान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इसमें 250 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा।
Hem Securities ने बताया कि वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवन्यू सालाना आधार पर 11 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 16.9 प्रतिशत बढ़कर 511 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही के लिए कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 8.3 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 29.2 प्रतिशत बढ़कर 35.4 करोड़ रुपये रहा।
आज दोपहर 2:08 बजे एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट का भाव 1.15 रुपये या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 209.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
इसने 210.45 रुपये के इंट्रा डे हाई और 206.15 रुपये के इंट्रा डे लो को छुआ है।
यह अपने तीस दिन के औसत 35,609 शेयरों की तुलना में 64.77 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 58,674 शेयरों के वॉल्यूम के साथ कारोबार कर रहा था।
पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 1.47 प्रतिशत या 3.10 रुपये की गिरावट के साथ 208.40 रुपये पर बंद हुआ था।
शेयर ने क्रमशः 14 सितंबर, 2021 को अपने 52-सप्ताह के उच्च 291.55 रुपये और 12 मई, 2022 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 175.00 रुपये को छुआ।
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,495.39 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।