Nazara Tech के शेयर सिर्फ दो दिन में 35% चढ़े, जानिए इस शेयर में आपको क्या करना चाहिए

IIFL Securities के ऋषि झुनझुनवाला का कहना है कि Nazara Technologies के ग्रोथ में ई-स्पोर्ट्स सेगमेंट की लीडरशिप जारी है

अपडेटेड Aug 02, 2022 पर 11:20 PM
Story continues below Advertisement
इस स्टॉक पर एनालिस्ट भी काफी पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। IIFL Securities के ऋषि झुनझुनवाला का कहना है कि Nazara Technologies के ग्रोथ में ई-स्पोर्ट्स सेगमेंट की लीडरशिप जारी है

राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाले स्टॉक नज़ारा टेक (Nazara Technologies) में आज भी तेजी देखने को मिल रही है। लगातार 2 कारोबारी सत्रों में यह शेयर 35 फीसदी भागा है। इस गेमिंग कंपनी ने अपने 30 जून 2022 को समाप्त पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। नतीजों के आने के बाद से ही यह स्टॉक जोश में है।

बता दें कि सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी ने 22 फीसदी की ग्रोथ के साथ 16.5 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है। अप्रैल-जून, 2022 तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 70 फीसदी बढ़कर 223.1 करोड़ रुपये हो गया। वहीं पिछली तिमाही की तुलना में उसके नेट प्रॉफिट में 237 फीसदी और रेवेन्यू में 27.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी का एबिटडा भी सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 30.10 करोड़ रुपये हो गया और तिमाही आधार पर इसमें 133 फीसदी की ग्रोथ रही। हालांकि, जून तिमाही में एबिटडा मार्जिन घटकर 13.49 फीसदी रह गया, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 19.28 फीसदी के स्तर पर था। लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 613 बीपीएस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Nazara Technologies के सीईओ मनीष अग्रवाल ने कंपनी के नतीजों के बाद कहा कि हमने अपने कारोबारी सेगमेंटों में जो निवेश किए है उससे आगे आने वाले वर्षों में हमें ग्रोथ के अच्छे मौके मिलेंगे। कंपनी आगे भी ऑर्गेनिक और इन-ऑर्गेनिक ग्रोथ के मौकों की तलाश में रहेगी। हमारी योजना खासकर विकसित बाजारों में फ्रीमियम सेगमेंट में अपनी पैठ बढ़ाने की है।


शेयर बाजार की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

इस स्टॉक पर एनालिस्ट भी काफी पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। IIFL Securities के ऋषि झुनझुनवाला का कहना है कि Nazara Technologies के ग्रोथ में ई-स्पोर्ट्स सेगमेंट की लीडरशिप जारी है। नॉर्डविन में सालाना आधार पर 68 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है जबिक Sportskeeda में सालाना आधार पर 103 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इन सेगमेंटों को अमेरिका में मासिक आधार पर यूजर बेस में हुई बढ़ोतरी का फायदा मिला है।

IIFL Securities ने इस स्टॉक पर अपनी "add" रेटिंग बनाए रखते हुए कहा है कि स्टॉक का वैल्यूएशन सही नजर आ रहा है लेकिन स्टॉक के अपग्रेडेशन के लिए मजबूत कारण की जरूरत है। IIFL Securities ने अगले 12 महीने के लिए इस स्टॉक का लक्ष्य 760 रुपये का दिया है।

एक दूसरे ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने इस स्टॉक को "buy" रेटिंग देते हुए कहा है कि इस समय स्टॉक में नए निवेश के अच्छे मौके नजर आ रहे हैं। इस समय इस स्टॉक का वैल्यूएशन काफी आर्कषक हो गया है। प्रभुदास लीलाधर ने इस स्टॉक के लिए 12 महीने का लक्ष्य 911 रुपये का दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।