Nazara Technologies Share Price: कल के कारोबार में बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाले स्टॉक Nazara Technologies में 10.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी और यह 702.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। यह इस स्टॉक की 6 मई के बाद की हाईएस्ट क्लोजिंग है। कल इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर भारी वॉल्यूम के साथ लगातार दूसरे दिन बुलिश कैंडल बनाया था। पिछले कारोबारी सत्र से ही इस स्टॉक में लॉन्ग डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंड लाइन ब्रेकआउट देखने को मिल रहा हैऔर तब से ही लगातार इस काउंटर में तेजी देखने को मिल रही है।
5paisa.Com के रुचित जैन का कहना है कि इस स्ट़ॉक में अक्टूबर 2021 के स्तर से भारी करेक्शन देखने को मिला हैं। ब्रॉडर मार्केट में आई गिरावट का शिकार यह स्टॉक भी हुआ है। हालांकि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से इस स्टॉक में एक बार फिर खरीदारी आती दिखी है जिसके चलते इस स्टॉक ने तेजी के साथ एक बार फिर वापसी की है। इस पुलबैक मूव को भारी वॉल्यूम का भी सपोर्ट मिला है जो इस स्टॉक के लिए एक शुभ संकेत है।
हालांकि जब तक यह स्टॉक अपने अहम नियर टर्म हर्डल को पार नहीं कर लेता तब तक इस तेजी को पुलबैक ही माना जाएगा। शॉर्ट टर्म में यह पुलबैक इस स्टॉक को इसके ‘200-day EMA’ (exponential moving average) की तरफ ले जा सकता है जो 800 रुपये के आसपास स्थित है। अगर ऐसा होता है तो यह स्टॉक हाल में आई गिरावट के 38.2 फीसदी हिस्से की भरपाई कर लेगा।
अगर इस स्टॉक में कोई कमजोरी आती है तो नीचे की तरफ इस स्टॉक के लिए 645 रुपये के आसपास पहला सपोर्ट है और फिर 600 दूसरा सपोर्ट है। ऐसे में इस स्टॉक में 800 रुपये के लक्ष्य के लिए 645-600 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है।
इस स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो सुबह 10.17 बजे के आसपास एनएसई पर Nazara Technologies का शेयर 16.75 रुपये यानी 2.38 फीसदी की गिरावट के साथ 686.15 रुपये के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा था। इस स्टॉक का डे हाई 695.95 रुपये का है जबकि डे लो 671.00 रुपये का है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,678.00 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 475.05 रुपये पर है। वर्तमान में स्टॉक का वॉल्यूम 1,486,046 शेयरों का है। कंपनी का मार्केट कैप 4,507 करोड़ रुपये है। आज यह शेयर 695.95 रुपये पर खुला था जबकि कल यानी मंगलवार के कारोबार में यह स्टॉक 702.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)