Credit Cards

Zomato बड़ी ब्लॉक डील्स के बाद संभला, निचले स्तरों से रिकवर हुआ स्टॉक

CNBC-TV18 ने कहा कि Zomato की प्रमोटर कंपनी आज दिन में 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी जिसके बाद इसका शेयर तेजी फिसला

अपडेटेड Aug 03, 2022 पर 5:26 PM
Story continues below Advertisement
Zomato में आज कई बड़ी ब्लॉक डील्स होने वाली है जिसके चलते स्टॉक में 9.6% से अधिक की गिरावट नजर आई

फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो (Zomato) ने आज यानी कि बुधवार 3 अगस्त को कई ब्लॉक डील देखी। इन ब्लॉक डील्स में लगभग 21.1 करोड़ शेयरों में खरीद-फरोख्त देखने को मिली। ब्लूमबर्ग ने ये रिपोर्ट छापी है। लेकिन खरीदारों और विक्रेताओं का विवरण उपलब्ध नहीं हो सका।

CNBC-TV18 ने कहा कि भारत के सबसे बड़े फूड डिलीवरी एग्रीगेटर की प्रमोटर कंपनी आज दिन  में 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। जिसके बाद Zomato के शेयर तेजी फिसले हैं।

ब्लॉक डील्स के बाद शेयर गिरावट को कम करते हुए 55.95 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंचा गया। सुबह 9.40 बजे बीएसई पर शेयर 54.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था। जो 55.60 रुपये के पिछले बंद भाव से 2.4 प्रतिशत कम था।


सीएनबीसी आवाज ने पहले रिपोर्ट किया था "आज फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो में एक बड़ी ब्लॉक डील होने की उम्मीद है। जिसमें उबर लेनदेन के जरिये कंपनी में अपनी 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है।"

यह ऑफर लगभग 2,938 करोड़ रुपये या 37.3 करोड़ डॉलर का है। जिसकी कीमत 48-54 रुपये प्रति शेयर है। ऑफर का साइज 61.2 करोड़ या मौजूदा कुल आउटस्टैंडिंग शेयरों के 7.8 प्रतिशत के बराबर होगा।

सीएनबीसी आवाज़ के यतिन मोता ने इस डील पर और ताजा जानकारी देते हुए बताया कि ZOMATO की डील बीएससी पर 50.5-51.5 की रेंज में हुई है।

Stocks to Watch Today:आज सुर्खियों में रहने वाले ल्युपिन, इंटरग्लोब एविएशन, वोल्टाज और अन्य स्टॉक्स जिनमें दिख सकता है एक्शन

इस डील के लिए BofA Securities ही बुकरनर होगा।

वहीं जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 48 प्रतिशत कम होकर 186 करोड़ रुपये हो गया। इसके बाद जोमैटो मंगलवार को बीएसई पर 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56 रुपये पर बंद हुआ था।

इस बीच इस ब्लॉक डील के बाद शेयर में तेजी भी नजर आई। एक समय तो ये स्टॉक अपने दिन के हाई लेवल पर पहुंच गया था।

फिलहाल ये शेयर बीएसई पर सुबह 10.22 बजे 3.33 प्रतिशत की गिरावट या 1.85 रुपये गिरकर 53.75 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

B&K Securities ने कहा है कि हमारे अनुमानों के अनुसार Zomato अपनी बाजार हिस्सेदारी को और बढ़ाना जारी रखेगा। Zomato अपने रेस्टोरेंट इकोसिस्टम अप्रोच का विस्तार करना जारी रखेगा। कॉन्ट्रिब्यूशन मार्जिन में वृद्धि से कंपनी की लागत पर नियंत्रण करने की क्षमता का पता चलता है। हम इस स्टॉक पर नजर बनाये रहेंगे।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।