Credit Cards

Stocks to Watch Today:आज सुर्खियों में रहने वाले ल्युपिन, इंटरग्लोब एविएशन, वोल्टाज और अन्य स्टॉक्स जिनमें दिख सकता है एक्शन

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

अपडेटेड Aug 03, 2022 पर 1:55 PM
Story continues below Advertisement
eClerx Services ने कहा कि बोनस इक्विटी शेयर जारी करने पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक 9 अगस्त को होगी

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर एक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं।

Results on August 3: आज यानी कि 3 अगस्त 2022 को Lupin, Adani Power, InterGlobe Aviation, Vodafone Idea, Godrej Consumer Products, Aditya Birla Capital, Adani Transmission, Adani Wilmar, BASF India, Birlasoft, Chambal Fertilisers, Devyani International, Firstsource Solutions, Gujarat Gas, Inox Leisure, KEC International, Paras Defence and Space Technologies, PI Industries, Sandhar Technologies, Satin Creditcare Network, Speciality Restaurants, Tata Coffee और Zuari Agro Chemicals आदि कंपनिया फोकस में रहेंगी क्योंकि ये अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

Voltas

अन्य आय में गिरावट के चलते वोल्टास Q1 का मुनाफा सालाना आधार पर 10% गिरकर 110 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की आय 50% बढ़कर 2,795 करोड़ रुपये हो गई।


RPG Life Sciences

आरपीजी लाइफ साइंसेज Q1 का मुनाफा 34% सालाना बढ़कर 18.21 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की आय 19% बढ़कर 128.93 करोड़ रुपये हो गई।

Lemon Tree Hotels

लेमन ट्री होटल्स ने सालाना आधार पर घाटे के मुकाबले पहली तिमाही में 13.57 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। कंपनी की आय सालाना 356% बढ़कर 192 करोड़ रुपये हो गई।

MOIL

मॉयल की पहली तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 66.3% बढ़कर 102.78 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की आय 28% उछलकर 375.6 करोड़ रुपये हो गई।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Subex

Jio प्लेटफॉर्म्स ने अपने AI ऑर्केस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म, HyperSense के लिए Subex के साथ साझेदारी की घोषणा की।

eClerx Services

कंपनी ने कहा कि बोनस इक्विटी शेयर जारी करने पर विचार करने के लिए कंपनी के बोर्ड की बैठक 9 अगस्त को होगी।

Adani Green Energy

अडानी ग्रीन एनर्जी Q1 का मुनाफा सालाना 2.3% गिरकर 214 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की आय 58% बढ़कर 1,701 करोड़ रुपये हो गई।

Gravita India

ग्रेविटा इंडिया Q1 का मुनाफा सालाना 98% बढ़कर 44.65 करोड़ रुपये हो गया। बड़े पैमाने पर अन्य आय की वजह से कंपनी को ये मुनाफा हुआ। कंपनी की आय 30% बढ़कर 580 करोड़ रुपये हो गई है।

Aurobindo Pharma

अरबिंदो फार्मा की एपीआई नॉन-एंटीबायोटिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को यूएसएफडीए से 3 आपत्तियों के साथ फॉर्म 483 मिला है।

ITC

कंपनी अपने बिजनेस पोर्टफोलियो की रणनीतिक समीक्षा के बाद अपने लाइफस्टाइल रिटेलिंग बिजनेस से बाहर निकल गई है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।