सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Aug 03, 2022 पर 8:43 AM
Story continues below Advertisement
JUBILANT PHARMOVA के रुड़की यूनिट को US FDA से 6 आपत्तियां मिली

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1. VOLTAS <RED>

Q1 में मुनाफा घटकर 109 करोड़ रुपये, मार्जिन 7.6% से घटकर 6.3% हुई


2. ZOMATO <RED>

UBER BV ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बेच सकता है। करीब 61 करोड़ रुपये (7.8% इक्विटी) शेयरों की ब्लॉक डील संभव है। 14% तक डिस्काउंट पर 48-54/शेयर प्राइस बैंड में ब्लॉक डील संभव है।

3. THERMAX <RED>

Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे, मार्जिन 6% से घटकर 5.8% हुई

4. AUROBINDO PHARMA <RED>

US FDA से कंपनी के आंध्र यूनिट को 3 आपत्तियां मिली

5. JUBILANT PHARMOVA <RED>

US FDA से कंपनी के रुड़की यूनिट को 6 आपत्तियां मिली

6. SUBEX <GREEN>

कंपनी ने Jio Platforms के साथ 5G सेवाओं में HyperSense AI के लिए करार किया

7. MOIL <GREEN>

Q1 में मुनाफा बढ़कर 102.8 करोड़ रुपये, आय 293.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 375.6 करोड़ रुपये

8. ECLERX <GREEN>

Eclerx Services का बोर्ड 9 अगस्त को बोनस शेयर पर विचार करेगा

9. BRIGADE ENTERPRISES <GREEN>

Q1 में 40 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 88 करोड़ रुपये का मुनाफा, आय 900 करोड़ रुपये

10. NAVNEET EDUCATION <GREEN>

Q1 में मुनाफा 32 करोड़ रुपये से बढ़कर 139 करोड़ रुपये, आय 328 करोड़ रुपये से बढ़कर 694 करोड़ रुपये

शेयर मार्केट जल्दी बनाएगा नया हाई, भारत में अगले तीन साल तक मंदी आने की कोई आशंका नहीं

नीरज वाजपेयी की टीम

1- ONGC (Red)

सरकार ने पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स 750 रुपये/टन बढ़ाया, क्रूड पर विंडफॉल टैक्स 17,000 रुपये/टन से बढ़ाकर 17,750 रुपये/टन किया

2- OIL INDIA (Red)

सरकार ने पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स 750 रुपये/टन बढ़ाया, क्रूड पर विंडफॉल टैक्स 17,000 रुपये/टन से बढ़ाकर 17,750 रुपये/टन किया

3-HOEC INDIA (Red)

सरकार ने पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स 750 रुपये/टन बढ़ाया, क्रूड पर विंडफॉल टैक्स 17,000 रुपये/टन से बढ़ाकर 17,750 रुपये/टन किया

4- SIEMENS (Red)

Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे, मुनाफा 324 करोड़ रुपये, आय 4,258 करोड़ रुपये

5- DEEPAK NITRITE (Red)

Q1 में मुनाफा 23% घटकर 234.6 करोड़ रुपये, मार्जिन 29.6% से घटकर 17.3% हुई

6- BOSCH (Green)

Q1 में मुनाफा 27% बढ़कर 334.1 करोड़ रुपये, आय 45% बढ़कर 3,544.4 करोड़ रुपये

7- GATI (Green)

Q1 में 25 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 7 करोड़ रुपये का मुनाफा

8-GRAVITA (Red)

Q1 में EBITDA 57% घटकर 15.7 करोड़ रुपये, मार्जिन 8.2% से घटकर 2.7% हुई

9- LEMON TREE (Green)

Q1 में 40 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 14 करोड़ रुपये मुनाफा

10- LT FOODS (Green)

आज इसमें मोमेंटम देखने को मिल सकता है

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।