NHPC Share price : NHPC के शेयरों पर दबाव देखनो को मिल रहा है। शेयर 78 रुपए के आसपास दिख रहा है। पिछले 6 महीने का इसका चार्ट देखें तो इस अवधि में ये शेयर में करीब 21 फीसदी की गिराट आ गई है। कंपनी के 6 महीने के चार्ट और 1 महीने के चार्ट कहीं भी राहत नहीं मिल रही है। अब स्टॉक में क्या करना चाहिए? इस पर अपनी राय देते हुए मार्केट एक्सपर्ट और rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने कहा कि इस स्टॉक का चार्ट वीक है। हलांकि 85 रुपए के आसपास के लोअर लेवल से स्टॉक में रिकवरी की एक कोशिश हुई थी। ऐसे में जिस तरह का रिवर्सल हुआ है उसको देखते हुए लगता है कि जब तक ये शेयर 85 रुपए के ऊपर नहीं जाता तब तक इसमें 90-95 रुपए का स्तर दिखने की संभावना नहीं है।
राजेश ने आगे कहा कि स्टॉक को ओवरऑल स्ट्रक्चर वीक है। स्टॉक से निकल जाना चाहिए। क्योंकि अगर शॉर्ट टर्म टाइम फ्रेम पर भी देखें तो इस स्टॉक के लिए 80 पर पहला रजिस्टेंस आएगा। 80,82 और 85 पर स्टॉक के लिए रजिस्टेंस का क्लस्टर नजर आ रहा है। ऐसे में NHPC के लिए ऊपर जानी आसान नहीं होगा। राजेश की सलाह है कि जो भी पुल बैक मिले उसमें जो भी छोटा-मोटा लॉस है उसको बुक कर लीजिए और स्टॉक से निकल जाइए।
NHPC की चाल पर नजर डालें तो यह शेयर गुरुवार 14 नवंबर को 0.58 फीसदी बढ़कर 78.39 रुपये के भाव पर बंद हुआ। स्टॉक का 52 वीक हाई 118.40 रुपए और 52 वीक लो 51.60 रुपए है। फिलहाल यह शेयर अपने 52 वीक हाई से करीब 33.80 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं अपने 52 वीक लो यह करीब 51.90 फीसदी ऊपर है।
1 हफ्ते में ये शेयर 7.26 फीसदी टूटा है। जबकि पिछले 1 महीने में इसमें 13.92 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि जनवरी से अब तक इस शेयर में 21 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में स्टॉक ने 50 फीसदी के आसपास रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले 3 साल में इसने 21.33 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।