निफ्टी अब बाउंस-बैक मोड में, आज की 3 शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 228 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 273 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

अपडेटेड Jun 03, 2022 पर 11:02 AM
Story continues below Advertisement
अब निफ्टी के लिए 16,700 और 16,975 पर तत्काल रजिस्टेंस है। वहीं, 17,132 पर बड़ा रजिस्टेंस है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 16,370, 16,000 और 15,671 पर सपोर्ट दिख रहा है

विज्ञान सावंत,GEPL Capital

इस हफ्ते के दौरान निफ्टी पिछले तीन हफ्तों से कायम 15730–16400 के रेंज से बाहर निकलता नजर आया है। निफ्टी ने हायर टॉप और हॉयर बॉटम बनाया है। डेली चार्ट पर निफ्टी 4 दिनों से 16400 के ऊपर बना हुआ है जो बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत है। दूसरे इंडीकेटरों पर नजर डालें तो डेली चार्ट पर स्थित आरएसआई 50 के ऊपर बना हुआ है और हायर टॉप, हायर बॉटम फार्मेशन बना रहा है। ये शार्ट टर्म में बाजार में पॉजिटिव मोमेंटम बने रहने का संकेत है। अब निफ्टी के लिए 16,700 और 16,975 पर तत्काल रजिस्टेंस है। वहीं, 17,132 पर बड़ा रजिस्टेंस है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 16,370, 16,000 और 15,671 पर सपोर्ट दिख रहा है।

आदित्य बिड़ला ग्रुप की UltraTech Cement क्षमता विस्तार पर करेगी 12886 करोड़ रुपए का निवेश, जानिए पूरी डिटेल


उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी अब बाउंस-बैक मोड में नजर आ रहा है। अगर ये 16700 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें हमें आने वाले दिनों में 16975 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 16,370 के नीचे फिसलता है तो फिर हमारी पॉजिटिव व्यू गलत साबित हो जाएगा।

आज के तीन बॉय कॉल जिनमें अगले 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

Reliance Industries: Buy | LTP: Rs 2,724.30 |रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2590 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 3123 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

M&M: Buy | LTP: Rs 1,044.55 |महिंद्रा एंड महिंद्रा में 965 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1248 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Bharat Electronics: Buy | LTP: Rs 245.75 |भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 228 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 273 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।