Credit Cards

आदित्य बिड़ला ग्रुप की UltraTech Cement क्षमता विस्तार पर करेगी 12886 करोड़ रुपए का निवेश, जानिए पूरी डिटेल

अल्ट्रा टेक निकटतम प्रतिद्वंद्वी होल्सिम इंडिया थी, जिसकी दो भारतीय इकाइयों - अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी की संयुक्त स्थापित उत्पादन क्षमता 70 एमटीपीए है

अपडेटेड Jun 03, 2022 पर 8:36 AM
Story continues below Advertisement
वर्तमान में अल्ट्रा टेक की उत्पादन क्षमता 119.95 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। लेकिन इस विस्तार योजना के पूरे हो जाने के बाद कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 159.25MPTA हो जाएगी

देश की लीडिंग सीमेंट उत्पादक कंपनी अल्ट्रा टेक सीमेंट ने गुरुवार को बताया है कि वो अपनी उत्पादन क्षमता में विस्तार के लिए 12886 करोड़ रुपये (करीब 1.65 अरब डॉलर) का निवेश करेगी। इससे कंपनी के कुल उत्पादन क्षमता में 22.6 MTPA का इजाफा होगा। यह क्षमता विस्तार ब्राउनफील्ड (पुरानी इकाई की क्षमता बढ़ाना) और ग्रीनफील्ड (नई इकाई स्थापित करना) दोनों तरीकों से किया जाएगा। अल्ट्राटेक सीमेंट ने इस बारे में एक्सचेंजों को सूचना देते हुए आगे बताया है कि कंपनी की बोर्ड की गुरुवार के हुई बैठक में इस विस्तार योजना को मंजूरी दी गई। भविष्य की जरूरत को पूरा करने के लिए होने वाले इस निवेश के लिए कंपनी डेट (कर्ज) और अपने आंतरिक स्रोत से पैसे जुटाएगी।

कंपनी इस विस्तार योजना के तहत इंटीग्रेटेड ग्राइंडिंग यूनिटें लगाने के साथ ही बल्क टर्मिनल लगाएगी। कंपनी ने ये भी बताया है कि उसकी इन नई इकाइयों में साल 2025 तक अलग-अलग चरणों में उत्पादन शुरू होने की संभावना है। वर्तमान में अल्ट्रा टेक की उत्पादन क्षमता 119.95 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। लेकिन इस विस्तार योजना के पूरे हो जाने के बाद कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 159.25MPTA हो जाएगी।

इस मौके पर आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा है कि कंपनी की ये महत्वाकांक्षी क्षमता विस्तार योजना कंपनी की विकास यात्रा का एक माइलस्टोन साबित होगी। कंपनी ने पिछले 5 साल के दौरान अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर दो गुनी कर ली है। कंपनी भारत की भविष्य की हाउसिंग रोड और दूसरे इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टरों की मांग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।


बता दें कि अल्ट्राटेक के पास वर्तमान में 22 इंटीग्रेटेड उत्पादन इकाइयां हैं। इसके साथ ही कंपनी के पास 27 ग्राइडिंग यूनिट, एक क्लिंकराइजेशन यूनिट और 8 बल्क पैकेजिंग टर्मिनल हैं। इसका देश भर में एक लाख से अधिक चैनल पार्टनरों का नेटवर्क है। कंपनी बाजार पहुंच 80 प्रतिशत से अधिक है यानी देश के 80 फीसदी से ज्यादा इलाकों में कंपनी के प्रोडक्ट मिलते हैं।

Swiggy One के सदस्यों के लिए कंपनी ने लॉन्च किए 3 नए ऑफर, जानिए डिटेल्स

अल्ट्रा टेक निकटतम प्रतिद्वंद्वी होल्सिम इंडिया थी, जिसकी दो भारतीय इकाइयों - अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी की संयुक्त स्थापित उत्पादन क्षमता 70 एमटीपीए है। पिछले महीने, होलसीम इंडिया की स्विस मूल कंपनी ने अदानी समूह के साथ भारत में अपने कारोबार को बेचने के लिए लगभग 10.5 बिलियन अमरीकी डालर के सौदे पर हस्ताक्षर किए थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।