Swiggy One के सदस्यों के लिए कंपनी ने लॉन्च किए 3 नए ऑफर, जानिए डिटेल्स

स्विगी (Swiggy) ने गुरुवार को अपने सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम की सदस्यता लेने वाले यूजर्स के लिए तीन नए बेनेफिट का ऐलान किया

अपडेटेड Jun 02, 2022 पर 8:15 PM
Story continues below Advertisement
स्विगी ने 2021 में अपना मेंबरशिप प्रोग्राम- स्विगी वन लॉन्च किया था

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) ने गुरुवार को अपने सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम की सदस्यता लेने वाले यूजर्स के लिए तीन नए बेनेफिट का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि 'स्विगी वन (Swiggy One)' के सभी सदस्यों को अब दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी रेस्टोरेंट्स से अनलिमिटेड फूड डिलीवरी मिलेंगे, बशर्तें की ऑर्डर की वैल्यू 149 रुपये से अधिक हो।

कंपनी ने कहा कि स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) पर मेंबर अब विशेष ऑफर के तहत एक हजार से अधिक उत्पादों पर और अब अधिक पैसे बचा सकते है। इसमें रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले सामान समेत फल, सब्जियों, बच्चों के प्रोडक्ट, पर्सनल केयर, घर के इस्तेमाल और अन्य उत्पाद शामिल है।"

स्विगी के अनुसार इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए ग्राहकों को 12 महीने के लिए 899 और तीन महीने के लिए 299 रुपये देने होंगे।


यह भी पढ़ें- Ratan Tata ने आज ही के दिन तोड़ा था अमेरिकी कंपनी फोर्ड का 'घमंड', वेदांत बिड़ला से जानिए इस 'बदले' की पूरी कहानी

स्विगी के रेवेन्यू और ग्रोथ, एसवीपी अुनज राठी ने बताया, "स्विगी ने 2021 में अपना मेंबरशिप प्रोग्राम- स्विगी वन लॉन्च किया था। इसके बाद से हमने अपने ग्राहकों के लिए अधिक लाभ देने के तरीकों की तलाश की है।"

राठी ने कहा, "हमने 'Swiggy One' का विस्तार किया है और अब यूजर्स के आसपास स्थित रेस्टोरेंट्स से अनलिमिटेड मुफ्त डिलीवरी की पेशकश करते हैं और स्विगी इंस्टामार्ट पर बचत बढ़ाते हैं। हम Swiggy One को गेम-चेंजर बनाने के लिए हमेशा कुछ नया लाना जारी रखेंगे।"

सभी मेंबर को मिलेगा फायदा

कंपनी ने बताया कि 2 जून से स्विगी वन के सभी मेंबर को ये अतिरिक्त फायदे मिलने शुरू हो जाएंगे। इसमें नए और पुराने सभी मेंबर शामिल है। यानी अगर आपने 2 जून से पहले स्विगी वन की मेंबरशिप ली है, तो भी बचे हुए आपको ये फायदे मिलेंगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 02, 2022 8:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।