राजस्थान रॉयल्स के मालिक और ब्रिटिश-इंडियन बिजनमैन मनोज बडाले अब एक बड़ी डील की तैयारी में हैं। इंडस्ट्री के कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि मनोज बडाले ने मशहूर क्रिकेट फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स में कंट्रोलिंग स्टेक बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि मनोज बडाले लंदन स्थित कंपनी इमर्जिंग मीडिया वेंचर्स (Emerging Media Ventures) के प्रमुख हैं और उनकी राजस्थान रॉयल्स में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी हिस्सेदारी कुछ माइनॉरिटी इन्वेस्टर्स के पास है, जिनमें अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स (लगभग 15% स्टेक) और फॉक्स कॉर्पोरेशन के लैकलन मर्डोक जैसे निवेशक शामिल हैं।
हो रही बड़ी डील की तैयारी
मनीकंट्रोल से बात करते हुए एक सूत्र ने बताया कि, “राजस्थान रॉयल्स में मेजॉरिटी स्टेक खरीदने को लेकर बातचीत चल रही है और यह प्रक्रिया अभी शुरुआती चरण में है। लक्ष्य टीम की वैल्यू को बढ़ाना है। खरीदार की पसंद, लीड इन्वेस्टर, मनोज बडाले और माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स की रणनीति के आधार पर यह भी संभव है कि पूरी फ्रैंचाइजी यानी 100% स्टेक बेच दिया जाए—अगर सभी पक्ष इसके लिए सहमत हों। अभी तक किसी भी डील की संरचना तय नहीं हुई है, और सभी विकल्प खुले हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि बडाले चाहें तो कंट्रोल छोड़ सकते हैं, लेकिन टीम में कुछ हिस्सा रखकर पूरी तरह बाहर न निकलने का विकल्प भी चुन सकते हैं।
वैल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर से अधिक
एक अन्य व्यक्ति ने बताया, “खरीदारों और निवेशकों से शुरुआती बातचीत हो चुकी है। टीम का टारगेट वैल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर से अधिक रखा गया है। हालांकि, आगे की बातचीत पर निर्भर करेगा कि अंतिम डील कितनी की होगी और उसका स्ट्रक्चर कैसा होगा।” एक तीसरे सूत्र ने भी बताया कि टीम में ज्यादातर हिस्सेदारी बेचने की योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा, “साल की शुरुआत में गुजरात टाइटन्स की हुई बड़ी डील ने आने वाले IPL सौदों के लिए एक तरह का बेंचमार्क बना दिया है। प्राइवेट इक्विटी फंड्स, बड़े कॉर्पोरेट्स और फैमिली ऑफिस— तीनों ही राजस्थान रॉयल्स में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अगर जरूरत पड़े, तो कई निवेशक मिलकर कंसोर्टियम भी बना सकते हैं।”
फरवरी 2025 में, टोरेंट ग्रुप ने प्राइवेट इक्विटी फर्म CVC कैपिटल पार्टनर्स से गुजरात टाइटन्स की 67% हिस्सेदारी खरीदी थी। इस डील के आधार पर टीम की वैल्यू लगभग 7,500 करोड़ रुपये (833 मिलियन डॉलर) आँकी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2021 में CVC कैपिटल के टीम में आने और 2025 में बाहर निकलने—दोनों ही समयों पर अडानी ग्रुप को गुजरात टाइटन्स के लिए संभावित खरीदार के रूप में देखा गया था।
ये लगा सकते हैं बोली
पिछली मीडिया रिपोर्टों में बताया गया था कि सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला, मणिपाल ग्रुप के डॉ. रंजन पई, JSW ग्रुप के पार्थ जिंदल (जो पहले से ही दिल्ली कैपिटल्स में हिस्सेदारी रखते हैं), अडानी ग्रुप और देवयानी इंटरनेशनल के जयपुरिया—इन सभी नामों का संबंध IPL टीम RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के चल रहे स्ट्रेटेजिक रिव्यू से जोड़ा गया था। एक चौथे सूत्र ने कहा, “यह संभव है कि RCB में दिलचस्पी दिखाने वाले कुछ निवेशक राजस्थान रॉयल्स के लिए भी बोली लगा सकते हैं। इस दौरान टीम की वैल्यूएशन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हालांकि, नियमों के मुताबिक एक ही व्यक्ति या कंपनी को एक ही सीज़न में दो अलग-अलग IPL टीमों का मालिक बनने की इजाजत नहीं है, ताकि हितों का टकराव न हो।”
मनीकंट्रोल के ईमेल का जवाब देते हुए राजस्थान रॉयल्स के एक प्रवक्ता ने कहा, “राजस्थान रॉयल्स IPL की पूर्व विजेता टीम है और अब तक छह बार प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। हमारी नीति यह है कि हम किसी भी अफवाह या अंदाजे पर टिप्पणी नहीं करते।” मनोज बडाले, इमर्जिंग मीडिया वेंचर्स, रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स, लैकलन मर्डोक और द रेन ग्रुप को भेजे गए ईमेल का इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने तक कोई जवाब नहीं मिला। सभी को रिमाइंडर भेजे जा चुके हैं, और जैसे ही उनका जवाब मिलेगा, खबर को अपडेट कर दिया जाएगा। मनीकंट्रोल ने राजस्थान रॉयल्स में संभावित दिलचस्पी को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट, JSW ग्रुप, डॉ. रंजन पई, अडानी ग्रुप, और जयपुरिया से भी मैसेज और फोन कॉल के जरिए संपर्क किया, लेकिन किसी से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिली। उनका जवाब मिलते ही इस आर्टिकल को अपडेट किया जाएगा।
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के मालिकों ने 2021 में अपनी ग्लोबल मौजूदगी बढ़ाने के लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग की फ्रैंचाइज़ी बारबाडोस ट्राइडेंट्स में मेजॉरिटी स्टेक खरीदा था, जिसे बाद में बारबाडोस रॉयल्स नाम दिया गया। वहीं, रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स अपने स्पोर्ट्स पोर्टफोलियो में मशहूर इटैलियन फुटबॉल क्लब AC मिलान और फॉर्मूला-1 टीम एल्पाइन रेसिंग जैसी टीमों में भी निवेश कर चुका है, जिसका बड़ा हिस्सा रेनॉल्ट के पास है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।