Nykaa Bonus Share Record Date: नायका की पेरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) के शेयर 10 नवंबर, 2022 को यानी रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले अपने बोनस शेयरों के लिए एक्स-बोनस हो जाएंगे। कंपनी ने 1:5 के रेश्यो में इक्विटी शेयरों पर बोनस शेयर का ऐलान किया है।
Nykaa ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया, हमने 3 अक्टबूर को भेजे एक लेटर में बताया था कि कंपनी के बोर्ड ने इलिजिबल शेयरधारकों को 5:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है। बोर्ड ने अब बोनस शेयर के लिए योग्य शेयरधारक तय करने की तारीख 11 नवंबर 2022 तय की है।
कब है Nykaa की एक्स-बोनस डेट
नायका के बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने के लिए 11 नवंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इसका मतलब है कि यह शेयर एक दिन पहले यानी 10 नवंबर से एक्स-बोनस के तौर पर कारोबार करने लगेगा। कंपनी ने पहले 3 नवंबर की रिकॉर्ड डेट तय की थी, लेकिन बाद में इसे एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया था।
कंपनी ने कहा कि बोनस शेयर एक कंपनी द्वारा अपने मौजूदा शेयरधारकों को जारी अतिरिक्त फुली पेड शेयर होंगे। कुल बोनस शेयरों की संख्या रिकॉर्ड डेट पर पेड अब शेयर कैपिटल के आधार पर तय की जाएगी।
नायका के शेयर में 1 फीसदी की गिराट
Nykaa ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान ऐसे समय किया है, जब उसके शेयरों में रिकॉर्ड गिरावट देखी जा रही है। शुक्रवार 28 अक्टूबर को नायका के शेयर लुढ़ककर अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 975.00 रुपये पर पहुंच गए। साथ ही यह पहली बार था, जब नायका के शेयरों की कीमत 1,000 रुपये से नीचे आई थी। बुधवार, 9 नवंबर को शेयर लगभग 1 फीसदी कमजोर होकर 1,121 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
इस साल 47% गिर गए Nykaa के शेयर
नायका के शेयर पिछले साल 10 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर बंपर बढ़त के साथ 2001 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुए थे। यह इसके 1,125 रुपये के IPO प्राइस से करीब 78 फीसदी अधिक था। स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होने के बाद इसके शेयर 26 नवंबर को 2,574 रुपये के भाव तक पहुंच गए थे, जो इसका अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। पिछले एक साल में शेयर 50 फीसदी टूट चुका है। वहीं, 2022 में 47 फीसदी और छह महीने में 23 फीसदी कमजोर हो चुका है।