Paytm के कमजोर नतीजों के बावजूद शेयर आज 8% चढ़े, अब क्या हो निवेश स्ट्रैटजी

वन97 कम्युनिकेशंस का मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान घाटा बढ़कर 762.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बीते साल समान तिमाही में उसे 444.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था

अपडेटेड May 23, 2022 पर 11:55 AM
Story continues below Advertisement
Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications के मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान खराब नतीजों के बावजूद सोमवार को शुरुआती कारोबार में इसके शेयरों में तेजी बनी हुई है

Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications के मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान खराब नतीजों के बावजूद सोमवार को इसके शेयरों में लगभग 8 फीसदी तक की दमदार तेजी देखने को मिल रही है। वन97 कम्युनिकेशंस के 20 मई को जारी नतीजों के मुताबिक, कंपनी का मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान घाटा बढ़कर 762.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बीते साल समान तिमाही में उसे 444.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में दमदार बढ़ोतरी दर्ज की गई। आइए देखते हैं कि नतीजों पर ब्रोकरेजेस की क्या राय है...

Goldman Sachs

गोल्डमैन सैक्स ने 1,070 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ कंपनी के लिए ‘बाई’ की रेटिंग बरकरार रखी है। चौथी तिमाही के नतीजों से पेमेंट वर्टिकल्स के मोनेटाइजेशन में सुधार का पता चलता है। फाइनेंशियल सर्विसेज और क्लाउड बिजनेस में अच्छी ग्रोथ रही है।


Macquarie

ब्रोकिंग फर्म ने 450 रुपये के टारगेट के साथ स्टॉक पर ‘अंडरपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज के मुताबिक, प्रॉफिटेबिलिटी अभी दूर की बात है, हालांकि एबिटा लॉस में मामूली सुधार दिखा है और ऑपरेटिंग अभी भी कमजोर है।

फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस अभी तक कमजोर है, हालांकि कोर बिजनेस मॉडल में अनिश्चितताएं बनी हुई हैं। सीएनबीसी-टीवी18 के मुताबिक, उसे एबिटडा लॉस से ब्रेक-एवन में आने में 12 तिमाही लग सकती हैं।

Q4 नतीजों के बाद इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट, क्या आप भी करना चाहेंगे निवेश

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा, कंपनी का एबिटडा वित्त वर्ष 25 तक पॉजिटिव होने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने पेटीएम के शेयर के लिए कस्टमर लाइफटाइम वैल्यू मेथडोलॉजी के आधार पर 1,285 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाई’ रेटिंग बरकरार रखी है।

यस सिक्योरिटीज

एक अन्य ब्रोकरेज यस सिक्योरिटीज ने कहा कि पेटीएम का बिजनेस अच्छा नजर आता है, लेकिन प्रॉफिट में आने के लिए उसे लंबा सफर तय करना होगा। ब्रोकरेज ने कहा, “हमने 580 रुपये के संशोधित प्राइस टारगेट के साथ ‘रिड्यूस’ की रेटिंग बरकरार रखी है।”

डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।