आम तौर पर सरकारी कंपनी या पीएसयू कंपनी का नाम सुनते ही विदेशी और घरेलू निवेशकों के माथे पर बल पड़ जाते हैं। सरकारी कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी, इन कंपनी के रोजमर्रा के मामलों में सरकारी अधिकारियों के दखल और प्रतिस्पर्धा का अभाव कुछ ऐसे कारण रहे हैं जिसके चलते निवेशक सरकारी कंपनियों का नाम सुनकर बिदक जाया करते हैं। हालांकि कुछ सरकारी कंपनियां इसका अपवाद रही हैं।
लेकिन पिछले 18 -24 महीने की अवधि में तमाम पीएसयू कंपनियों में जबरदस्त बदलाव हुए हैं। खासकर पीएसयू बैंक, डिफेंस, रेलवे, शिप बिल्डिंग और एनर्जी कंपनियों में सरकार ने बैलेसशीट की सफाई करने और उसको मजबूती देने की जोरदार कोशिश की है जिससे सरकारी कंपनियों का कायापलट हुआ है।
पीएसयू बैंक के एनपीए की सफाई के लिए जो कदम उठाए गए हैं उससे इस समय तमाम बैंकों के वैल्यूएशन काफी अच्छे नजर आ रहे हैं और इनमें निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं। इसके अलावा मेक इन इंडिया को सरकार की तरफ से मिलने वाले प्रोत्साहन से भी सरकारी कंपनियों को बूस्ट मिल रहा है।
Omniscience Capital के विकास वी गुप्ता का कहना है कि अगर कोई अच्छी कंपनी अच्छा काम करती है तो निश्चित है कि बाजार का ध्यान उस पर जाएगा। अब हमें बैंकिंग सेक्टर में यही देखने को मिल रहा है। बाजार की रुचि इस समय सरकारी बैंकों में बढ़ती नजर आ रही है।
शेयरखान के गौरव दुआ का कहना है कि एसेट क्वालिटी में लगातार हो रहे सुधार और एडवांसेज के ग्रोथ में तेजी के साथ पिछले कुछ महीनों से बाजार की रुचि सरकारी बैंकों में बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बेहतर वैल्यूएशन और सुधरते बिजनेस आउटलुक के साथ ही अगले 18 -24 महीनों में पीएसयू बैंकों की री-रेटिंग होती नजर आ सकती है जिसको ध्यान में रखते हुए हम पिछले कुछ तिमाहियों से सरकारी बैंकों में निवेश बढ़ाने की सलाह देते रहे हैं।
Religare Broking के सिद्धार्थ भामरे का कहना है कि आगे State Bank of India और Bank of Baroda बैंकिंग सेक्टर में आउटपरफॉर्म करते नजर आएंगे। ऐसे में इन स्टॉक्स में जिनका निवेश है उनको इनमें बने रहना चाहिए। नई खरीद भी करें।
बैंक के अलावा दूसरे पीएसयू स्टॉक्स में भी दिखेगा जोश
सरकारी बैंकों के अलावा बाजार जानकारों को डिफेंस रेलवे , इंजीनियरिंग, पावर जेनरेशन जैसे सेक्टरों के सरकारी शेयरों में भी आगे तेजी आने की उम्मीद है। बाजार जानकारों का कहना है कि सरकार इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट एक्ट 2022 के जरिए पावर जनरेशन सेक्टर में बड़े रिफॉर्म करने की तैयारी में है। ऐसे में पावर वैल्यू चेन से जुड़ी कंपनियों को आगे बड़ा फायदा होगा।
शेयरखान के गौरव दुआ का कहना है कि अगर सरकार के नए रिफॉर्म से इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के घाटे से कोई राहत मिलती है तो अगले कुछ सालों में NTPC,Coal India और Power Grid Corporation जैसे शेयरों में जोरदार तेजी आएगी।
Axis Securities के निशित मास्टर का कहना है कि कोल इंडिया के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। कंपनी के कोल उत्पादन और कोल के डिस्पैच में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जो एक आश्चर्य है। इसके अलावा ई-ऑक्शन से भी कंपनी को अच्छा फायदा हो रहा है। उम्मीद है कि आगे Coal India अच्छा प्रदर्शन करेगा।
इस विश्लेषण के आधार पर बाजार जानकारों की सरकारी कंपनियों में Power Grid Corp, Coal India, NTPC, State Bank of India, Bank of Baroda और Bharat Electronics में निवेश की सलाह है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)