Reliance Industries : भारत की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का मार्केट कैपिटलाइजेशन पहली बार 250 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है। गुरुवार, 28 अप्रैल को शेयर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने से RIL ने यह उपलब्धि हासिल की है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 19.20 लाख करोड़ रुपये या 250.7 अरब डॉलर है, जो भारत में लिस्टेड कंपनियों में सबसे ज्यादा है। RIL का शेयर दोपहर लगभग 3 बजे 3 फीसदी की मजबूती के साथ 2,850 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
8 मार्च के बाद 28 फीसदी मजबूत हुआ शेयर
अक्टूबर 2021 से 8 मार्च 2022 के बीच रिलायंस का शेयर लगभग 18 फीसदी टूट चुका था। 8 मार्च के बाद इसमें मजबूती आई है और लगभग 28 फीसदी मजबूती के साथ 2,850 रुपये पर पहुंच चुका है, जो उसका रिकॉर्ड हाई है। आरआईएल मार्केट को अच्छा सपोर्ट देने वाले चुनिंदा शेयरों में भी शामिल है। इसी अवधि में निफ्टी50 आठ फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है।
6 लाख करोड़ कम है टीसीएस की मार्केट कैप
इस प्रकार रिलायंस और टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) के बीच का अंतर और बढ़ गया है। वर्तमान में TCS की मार्केट वैल्यू 13.07 लाख करोड़ रुपये के आसपास है। Reliance और TCS के बीच 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का अंतर हो गया है। इससे पहले इतना अंतर 11 सितंबर, 2020 को दिखा था, जब रिलायंस का मार्केट कैप लगभग 15 लाख करोड़ रुपये और टीसीएस की 9 लाख करोड़ रुपये के आसपास थी।
अच्छे नतीजों की उम्मीद में मिल रहा सपोर्ट
RIL के शेयर में रैली मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के नतीजे अच्छे रहने के अनुमान को देखते हुए शुरू हुई थी, जिसे मजबूत रिफाइनिंग मार्जिन से सपोर्ट मिलने का अनुमान है। दूरसंचार और रिटेल बिजनेस से तिमाही आंकड़ों को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
इंटरनेशनल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 2021 के आखिरी के दिनों की तुलना में 36 फीसदी की मजबूती के साथ मार्च, 2022 में 108 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा, “सिंगापुर ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) ज्यादा रहा, जिसकी वजह डीजल और एटीएफ में 66 फीसदी और 59 फीसदी का सुधार रही।”
मजबूत रिफाइनिंग मार्जिन का मिलेगा फायदा
यस सिक्योरिटीज ने कहा कि मजबूत रिफाइनिंग मार्जिन के दम पर रिलायंस की अर्निंग्स में सुधार का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा, “टेलिकॉम सेगमेंट को ऊंचे एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (एआरपीयू) से फायदा मिलने का अनुमान है और रिटेल सेगमेंट का नेटवर्क बढ़ने से भी नतीजों को मजबूती मिल सकती है।”
वित्त वर्ष 2022-23 का प्रॉफिट 55 फीसदी और रेवेन्यू 35 फीसदी तक बढ़ सकता है।
डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।