Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Jun 09, 2022 पर 8:06 AM
Story continues below Advertisement
Prakash Ind के प्रोमोटर ने 27-30 मई के बीच 1.24 लाख शेयर खरीदे हैं

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

सुमित मेहरोत्रा की टीम

1) ROSSELL INDIA LIMITED (GREEN)

कंपनी ने Boeing को अलग प्लेटफॉर्म के लिए 1 लाख डिलीवरी पूरी की


2) EIL (GREEN)

$124 के पार पहुंचा कच्चा तेल, शेयर में तेजी की उम्मीद है

3) JK Cement (GREEN)

शेयर में आज भी शॉर्ट कवरिंग जारी रहने की उम्मीद है

4) Dalmia Bharat (GREEN)

शेयर में आज भी शॉर्ट कवरिंग जारी रहने की उम्मीद है

5) Prakash Ind (GREEN)

प्रोमोटर ने 27-30 मई के बीच 1.24 लाख शेयर खरीदे हैं

6) Ceat (GREEN)

प्रोमोटर ने 26-30 मई के बीच 40000 शेयर खरीदे हैं

7) Orient Cement (GREEN)

प्रोमोटर ने 26-30 मई के बीच 62000 शेयर खरीदे हैं

8) TCS (GREEN)

डॉलर में मजबूती के कारण शेयर में तेजी दिख सकती है

9) BERGER PAINTS (RED)

पश्चिम बंगाल के शालीमार प्लांट में आग लगी, 18 लोग घायल हुए

10) Muthoot Finance (RED)

केरल संकट के कारण शेयर में आज दबाव देखने को मिल सकता है

वेंदाता ने ₹8,000 करोड़ के टर्म लोन के लिए गिरवी रखी हिंदुस्तान जिंक की 5.8% हिस्सेदारी, जानिए डिटेल

नीरज वाजपेयी की टीम

1- HOEC (Green)

$124 के पार पहुंचा कच्चा तेल, शेयर में तेजी की उम्मीद है

2- OIL INDIA (Green)

$124 के पार पहुंचा कच्चा तेल, शेयर में तेजी की उम्मीद है

3- ONGC (Green)

$124 के पार पहुंचा कच्चा तेल, शेयर में तेजी की उम्मीद है

4- MRPL (Green)

$124 के पार पहुंचा कच्चा तेल, शेयर में तेजी की उम्मीद है

5- CHENNAI PETRO (Green)

$124 के पार पहुंचा कच्चा तेल, शेयर में तेजी की उम्मीद है

6- TATA MOTORS (Green)

चीन में अप्रैल के मुकाबले मई में कारों बिक्री 30% बढ़ी

7- TATA MOTORS DVR (Green)

चीन में अप्रैल के मुकाबले मई में कारों की रिटेल बिक्री 30% बढ़ी

8- KEI IND (Red)

$124 के पार पहुंचा कच्चा तेल, शेयर में दबाव दिख सकता है

9- POLYCAB (Red)

$124 के पार पहुंचा कच्चा तेल, शेयर में दबाव दिख सकता है

10- PRINCE PIPES (Red)

$124 के पार पहुंचा कच्चा तेल, शेयर में दबाव दिख सकता है

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।