Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Jul 13, 2022 पर 8:40 AM
Story continues below Advertisement
NAVIN FLUORINE INTERNATIONAL ने गुजरात में नया प्लांट शुरू किया लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) DELTA CORP <GREEN>

Q1 में 28.93 करोड़ रुपये के घाटे की जगह 57.13 करोड़ का मुनाफा हुआ


2) STERLING & WILSON <RED>

Q1 में घाटा 76 करोड़ रुपये से बढ़कर 353.9 करोड़ रुपये हुआ, आय 1,206.9 करोड़ रुपये हुई

3) NAVIN FLUORINE INTERNATIONAL <GREEN>

गुजरात में कंपनी ने नया प्लांट शुरू किया, शेयर में तेजी संभव है

4) DEEPAK NITRITE <GREEN>

गुजरात पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से प्लांट शुरू करने की मंजूरी मिली, GPCB से दोबारा पूरे प्लांट को शूरू करने की मंजूरी मिली

5) SHILPA MEDICARE <GREEN>

बेंगलुरु के VI प्लांट को UK MHRA GMP सर्टिफिकेट मिला

6) MAX VENTURES <GREEN>

MAX ESTATES के साथ मर्जर को BSE, NSE से मंजूरी मिली

7) ASIAN PAINTS <GREEN>

करीब 8.50% की गिरावट के साथ $100 के नीचे फिसला कच्चा तेल, चीन में कोरोना के मामले बढ़े। शंघाई में फिर लॉकडाउन की आशंका है। जबकि WHO के मुताबिक यूरोप, अमेरिका में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

8) BERGER PAINTS <GREEN>

करीब 8.50% की गिरावट के साथ $100 के नीचे फिसला कच्चा तेल, चीन में कोरोना के मामले बढ़े। शंघाई में फिर लॉकडाउन की आशंका है। जबकि WHO के मुताबिक यूरोप, अमेरिका में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

9) KANSAI NEROLAC <GREEN>

करीब 8.50% की गिरावट के साथ $100 के नीचे फिसला कच्चा तेल, चीन में कोरोना के मामले बढ़े। शंघाई में फिर लॉकडाउन की आशंका है। जबकि WHO के मुताबिक यूरोप, अमेरिका में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

10) INDIGO PAINTS <GREEN>

करीब 8.50% की गिरावट के साथ $100 के नीचे फिसला कच्चा तेल, चीन में कोरोना के मामले बढ़े। शंघाई में फिर लॉकडाउन की आशंका है। जबकि WHO के मुताबिक यूरोप, अमेरिका में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

Share Market Live - SGX NIFTY दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

नीरज वाजपेयी

1- VEDANTA (Red)

1 रात में 4% से ज्यादा गिरा कॉपर का भाव, जून के हाई से 28% लुढ़का

2- HIND COPPER (Red)

1 रात में 4% से ज्यादा गिरा कॉपर का भाव, जून के हाई से 28% लुढ़का

3- JSW STEEL (Red)

1 रात में करीब 4.50% गिरा आयन ओर, शेयर में दबाव संभव है

4- JSPL (Red)

1 रात में करीब 4.50% गिरा आयरन ओर का भाव, शेयर में दबाव संभव है

5- HINDALCO (Red)

1 रात में 4% से ज्यादा गिरा कॉपर का भाव, जून के हाई से 28% लुढ़का, 1 रात में करीब 4.50% गिरा आयन ओर, शेयर में दबाव संभव है

6-ONGC (Red)

करीब 8.50% की गिरावट के साथ $100 के नीचे फिसला कच्चा तेल, चीन में कोरोना के मामले बढ़े। शंघाई में फिर लॉकडाउन की आशंका है। जबकि WHO के मुताबिक यूरोप, अमेरिका में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

7- OIL (Red)

करीब 8.50% की गिरावट के साथ $100 के नीचे फिसला कच्चा तेल, चीन में कोरोना के मामले बढ़े। शंघाई में फिर लॉकडाउन की आशंका है। जबकि WHO के मुताबिक यूरोप, अमेरिका में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

8- HUL (Green)

करीब 8.50% की गिरावट के साथ $100 के नीचे फिसला कच्चा तेल, चीन में कोरोना के मामले बढ़े। शंघाई में फिर लॉकडाउन की आशंका है। जबकि WHO के मुताबिक यूरोप, अमेरिका में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

9- GALAXY SUR (Green)

करीब 8.50% की गिरावट के साथ $100 के नीचे फिसला कच्चा तेल, चीन में कोरोना के मामले बढ़े। शंघाई में फिर लॉकडाउन की आशंका है। जबकि WHO के मुताबिक यूरोप, अमेरिका में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

10- GODREJ CONSUMER (Green)

करीब 8.50% की गिरावट के साथ $100 के नीचे फिसला कच्चा तेल, चीन में कोरोना के मामले बढ़े। शंघाई में फिर लॉकडाउन की आशंका है। जबकि WHO के मुताबिक यूरोप, अमेरिका में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।