Closing Bell- सेंसेक्स 372 अंक टूटा, निफ्टी 16,000 के नीचे हुआ बंद, FMCG, मेटल, फार्मा शेयर चमके - share market live sensex nifty nse bse hcl tech Max Ventures shilpa medicare july 13 live news | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

JULY 13, 2022/ 3:38 PM

Closing Bell- सेंसेक्स 372 अंक टूटा, निफ्टी 16,000 के नीचे हुआ बंद, FMCG, मेटल, फार्मा शेयर चमके

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 372.46 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 53,514.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 79.50 अंक यानी 0.50 फीसदी टूटकर 15,978.80 के स्तर पर बंद हुआ

Story continues below Advertisement

Closing Bell- US महंगाई आंकड़े से पहले बाजार में बिकवाली देखने को मिला और कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में बैंकिंग, एनर्जी शेयरों में बिकवाली रही जबकि फार्मा, FMCG, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं IT, ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला।

कारोबार केअंत में सेंसेक्स 372.46 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 53,514.15 के स्तर प

Stock Market Today Live
JULY 13, 2022 3:36 PM IST

Closing Bell- US महंगाई आंकड़े से पहले बाजार में बिकवाली देखने को मिला और कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में बैंकिंग, एनर्जी शेयरों में बिकवाली रही जबकि फार्मा, FMCG, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं IT, ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला।

कारोबार केअंत में सेंसेक्स 372.46 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 53,514.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 79.50 अंक यानी 0.50 फीसदी टूटकर 15,978.80 के स्तर पर बंद हुआ।

JULY 13, 2022 3:05 PM IST

EQUITAS SFB। NRE FD के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 7.40% किया है। 888 दिन के NRE FD पर ब्याज दर 7.40% पर रहा है जबकि 36 माह के NRE FD पर ब्याज दर 7.30% पर रहा है।

JULY 13, 2022 2:52 PM IST

Yes Bank को ARC में 20% हिस्सेदारी लेने के लिए RBI से मिली मंजूरी, ₹49,000 करोड़ का बैड लोन हो सकता है ट्रांसफर

यस बैंक (Yes Bank) को जेसी फ्लावर्स एंड कंपनी (JC Flowers & Co.) की एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) में 20 फीसदी हिस्सेदारी लेने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। BQ Prime ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। हिस्सेदारी खरीदने के बाद यस बैंक को ARC के स्पॉन्सर के रूप में जाना जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यस बैंक को ARC में 20 फीसदी हिस्सेदारी के लिए करीब 300 से 400 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।

नियमों के मुताबिक, बैंकिंग रेगुलेटर के मंजूरी के बिना कोई भी बैंक किसी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) में 9.9% से अधिक हिस्सेदारी नहीं ले सकता है। इससे अधिक हिस्सेदारी लेने के लिए उसे बैंकिंग रेगुलेटर यानी RBI से मंजूरी लेने की जरूरत होती है। एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) में बैंकों की अधिक हिस्सेदारी हितों के टकराव को जन्म दे सकती

JULY 13, 2022 2:51 PM IST

Yes Bank को ARC में 20% हिस्सेदारी लेने के लिए RBI से मिली मंजूरी, ₹49,000 करोड़ का बैड लोन हो सकता है ट्रांसफर

यस बैंक (Yes Bank) को जेसी फ्लावर्स एंड कंपनी (JC Flowers & Co.) की एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) में 20 फीसदी हिस्सेदारी लेने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। BQ Prime ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। हिस्सेदारी खरीदने के बाद यस बैंक को ARC के स्पॉन्सर के रूप में जाना जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यस बैंक को ARC में 20 फीसदी हिस्सेदारी के लिए करीब 300 से 400 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।

नियमों के मुताबिक, बैंकिंग रेगुलेटर के मंजूरी के बिना कोई भी बैंक किसी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) में 9.9% से अधिक हिस्सेदारी नहीं ले सकता है। इससे अधिक हिस्सेदारी लेने के लिए उसे बैंकिंग रेगुलेटर यानी RBI से मंजूरी लेने की जरूरत होती है। एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) में बैंकों की अधिक हिस्सेदारी हितों के टकराव को जन्म दे सकती है।

JULY 13, 2022 2:39 PM IST

गिरावट के इस दौर में भी भारतीय बाजार का आकर्षण कायम, FIIs की जल्द ही होगी जोरदार वापसी- समीर अरोरा

जाने-माने निवेशक और HELIOS CAPITAL के फाउंडर समीर अरोरा (SAMIR ARORA) का कहना है कि उन्होंने पिछले महीने बाजार में आई गिरावट का इस्तेमाल खरीदारी के मौके के रुप में किया। निफ्टी के 15000 के आसपास आने पर उन्होंने मौके का फायदा उठाया। उन्होंने यह भी बताया कि इस मौके पर उन्होंने फाइनेंशियल शेयरों में निवेश किया। इसके अलावा खपत वाले शेयरों में भी उन्होंने दांव लगाया। CNBC TV18 से हुई बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि उनको इस समय आईटी शेयरों में वैल्यू नजर आ रही है लेकिन आईटी सेक्टर के सामने वर्तमान चुनौतियों को देखते हुए उनकी तरफ से आईटी सेक्टर में हाल में कोई खरीद नहीं की गई है। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि फाइनेंशियल खास कर प्राइवेट बैंक इस समय इन्वेस्टरों और एनालिस्ट को सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं । इस समय निफ्टी बैंक भी काफी अच्छे स्तरों पर नजर आ रहा है। जुलाई के शुरुआत से बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर जोश में हैं और इन्होंने तुलनात्मक रुप से काफी बेहतर प्रदर्शन किया हैं।

JULY 13, 2022 2:16 PM IST

Axis Securities के राजेश पालवीय की बाजार पर राय

राजेश ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि आज निफ्टी में बुलिश स्ट्रक्चर नजर आ रहा है इसलिए इसमें खरीदारी की जा सकती है। हालांकि उन्होंने इसमें बाय ऑन डिप्स यानी कि गिरावट पर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इसमें 16150 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 15950 के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए.

राजेश पालवीय ने कहा कि निफ्टी बैंक आज कमजोर नजर आ रहा है। इसमें बेयरिश फॉर्मेशन नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें सेल ऑन राइज की रणनीति अपनानी चाहिए। राजेश ने कहा कि इसमें गिरावट आने पर 34800 के लक्ष्य भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 35500 के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

JULY 13, 2022 2:01 PM IST

Gold Silver Price Today 13 July: आज बुधवार को ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 222 रुपये गिरकर 50656 रुपये पर खुला। चांदी का भाव 55,888 रुपये पर खुला। आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,656 रुपये पर खुला। कल सर्राफा बाजार में सोने का दाम 50,878 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 222 रुपये की गिरावट देखने को मिली। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,453 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,401 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 37,992 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,634 रुपये रहा।

JULY 13, 2022 1:35 PM IST

Mahanagar Gas के शेयरों में आई तेजी, मुंबई में CNG-PNG के दाम बढ़ाने के बाद शेयरों में हलचल


महानगर गैस ने 13 जुलाई से मुंबई में CNG-PNG के दाम बढ़ा दिए हैं। इसका असर आज इसके शेयरों पर नजर आया। कंपनी के शेयर आज सुबह 11.30 बजे 1.35% यानी करीब 10.50 रुपए की तेजी के साथ 802.60 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।सरकारी गैस कंपनी महानगर गैस (Mahanagar Gas) ने CNG और PNG के दाम बढ़ा दिए हैं। 12 जुलाई आधी रात से मुंबई में CNG के दाम 4 रुपए प्रति किलो और PNG के दाम 3 रुपए/SCM बढ़ गए हैं। इसके मुताबिक, अब मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में CNG का नया रेट 80 रुपए किलो और PNG का रेट 48.50 रुपए प्रति SCM है।

केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल से डोमेस्टिक और इंपोर्टेड नेचुरल गैस की कीमतों में 110% का इजाफा कर दिया है। इसकी वजह से राज्य सरकार ने VAT में जो छूट दी थी उसका कोई फायदा ग्राहकों को नहीं हो पाया। 1 अप्रैल से राज्य सरकार ने VAT 13.5% से घटाकर 3.5% कर दिया था।

JULY 13, 2022 1:07 PM IST

Gokaldas Exports 6 महीने के निचले स्तर पर, जानिए स्टॉक पर क्या है एक्सपर्ट की राय


Gokaldas Exports के शेयर बीएसई पर आज के कारोबार में 7 फीसदी फिसलकर 319.55 रुपये के अपने 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए। इस गारमेंट और अपरेल बनाने वाली कंपनी के स्टॉक 1 जनवरी 2022 के बाद के अपने निचले स्तर पर जाते नजर आ रहे है। यह इस यह स्टॉक अपने रिकॉर्ड हाई से 38 फीसदी नीचे नजर आ रहे है। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल गारमेंट रिटेलर्स भारतीय एक्सपोर्टरों से अपने अपैरल की कीमतों में कमी करने के लिए कह रही है। उनका कहना है कि क्योंकि कॉटन की कीमतों में 16 फीसदी की गिरावट हुई है और रुपये डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ है। ऐसे में एक्सपोर्टरों को अपने कपड़ों की कीमते कम करनी चाहिए।आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आगे कहा क भारत में वित्त वर्ष 2022 में 16 अरब डॉलर के कपड़ों का निर्यात किया था। वहीं वित्त वर्ष 2023 में 19 अरब डॉलर के कपड़ों के निर्यात का लक्ष्य रखा गया है। अगर वर्तमान ट्रेंड जारी रहता है तो यह लक्ष्य हासिल करना मुश्किल रहेगा। हालांकि भारतीय एक्सपोर्टर अमेरिका और यूरोप की मंदी का सामना करने के लिए लैटिन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, UAEके बाजारों में संभावना तलाश रहे है।

JULY 13, 2022 12:50 PM IST

Adani Group का यह शेयर 3 दिन में 22% चढ़ा

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में इस सप्ताह यानी बुधवार तक महज तीन दिनों में 22 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली है। कंपनी का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 1,919 रुपये पर बंद हुआ और बुधवार, 13 जुलाई को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर लगभग 4 फीसदी मजबूत होकर 2,386.15 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो उसका इंट्रा डे हाई भी रहा। हालांकि, बाद में शेयर पर बिकवाली का दबाव हावी हो गया है और दोपहर 12.20 पर 5 फीसदी कमजोर होकर 2,174.25 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

JULY 13, 2022 12:27 PM IST

सोने-चांदी पर सरकारी पहरा

सरकार ने सोने-चांदी के इंपोर्ट-एक्सपोर्ट पर सख्ती बढ़ा दी है। सरकार ने सोने-चांदी को कंट्रोल्ड लिस्ट में डाला है। महंगे पत्थरों को भी सरकार ने कंट्रोल्ड लिस्ट में डाला है। जिसके बाद इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के लिए सरकारी मंजूरी जरूरी होगी। कंट्रोल्ड लिस्ट में डालने का सरकार का यह फैसला 12 जुलाई से लागू है। सरकार दवा, सिगरेट, एंटीक्स की तरह अब सोने-चांदी के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट भी नजर रखेगी यानी अब दवा, सिगरेट, एंटीक्स के नियम सोने-चांदी पर लागू होंगे। महंगे पत्थरों पर भी दवा, सिगरेट, एंटीक्स के नियम लागू होंगे।

JULY 13, 2022 12:16 PM IST

क्रूड गिरा

चीन में कोरोना मामले में तेजी आने से क्रूड के भाव में गिरावट आई है। WHO ने कहा है कि यूएस , यूके में भी कोरोना बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ मजबूत डॉलर और डिमांड घटने की आशंका से कच्चा तेल 100 डॉलर के नीचे आया है। इस बीच डॉलर इंडेक्स 108 के पार कायम है। US FED 0.75% दरें बढ़ा सकता है। ग्लोबल मंदी से मांग पर दबाव कायम है।

क्रूड के चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में ब्रेंट क्रूड में 1.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि WTI 2.91 फीसदी गिरा है। वहीं 1 महीने में ब्रेंट क्रूड 15.58 फीसदी गिरा है जबकि WTI 17.72 फीसदी टूटा है। वहीं 1 साल में ब्रेंट 33 फीसदी चढ़ा है जबकि WTI 30.81फीसदी भागा है ।

JULY 13, 2022 12:03 PM IST

GLENMARK PHARMA। COVID-19 नेजल स्प्रे के ट्रायल नतीजे जारी किए है। COVID-19 नेजल स्प्रे के फेज-3 क्लिनिकल ट्रायल के नतीजे जारी किए है। COVID-19 के मरीजों पर नेजल स्प्रे प्रभावशाली है। नेजल स्प्रे से 24 घंटे में 94% वायरल लोड कम करता है। नेजल स्प्रे से 48 घंटे में 99% वायरल लोड कम करता है।

JULY 13, 2022 11:58 AM IST

चीन का मार्केट दो हफ्ते में 9% गिर चुका है, क्या यह इकोनॉमी में आ रही सुस्ती का संकेत है?


चीन के फाइनेंशियल मार्केट्स (China Financial Markets) इकोनॉमी में सुस्ती के संकेत दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि अगर कोविड के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए चीन में लॉकडाउन लगाया जाता है तो इकोनॉमी के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। शेयर बाजार का Hang Seng China Enterprise Index 28 जून के बाद से करीब 9 फीसदी गिर चुका है।

चीन में कोविड के एक नए सब वेरिएंट की वजह से फिर से लॉकडाउन हो सकता है। ऐसा होने पर फैक्ट्रियों में उत्पादन ठप हो जाएगा। कंज्यूमर स्पेंडिंग रुक जाएगी। कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी पर भी इसका असर पड़ेगा। चीन की करेंसी युआन में कमजोरी देखने को मिली है। कर्ज का बोझ चीन की कंपनियों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है। रियल एस्टेट की बड़ी कंपनी Evergrande Group अपने लोन पर डिफॉल्ट कर सकती है। Iron ore के प्राइस गिरकर सात महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।

JULY 13, 2022 11:33 AM IST

CONCOR। रेल लैंड पॉलिसी का प्रस्ताव एजेंडा में नहीं है। कैबिनेट एजेंडा में प्रस्ताव शामिल नहीं किया है। CONCOR से जुड़ी रेल लैंड पॉलिसी का प्रस्ताव फिलहाल कैबिनेट एजेंडे में शामिल नहीं है। वहीं दूसरी तरफ RITES ने CRIS के साथ करार किया है। रेलवे के लिए तकनीकी मौके तलाशने पर करार किया गया है।

JULY 13, 2022 11:13 AM IST

Swastika Investmart के प्रवेश गौर से जानिये इन तीनों स्टॉक्स में कैसे मिलेगा कम समय में डबल डिजिट रिटर्न

Indian Bank: Buy | LTP: Rs 175 | इस स्टॉक 155 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 210 रुपये का टारगेट दिया है। शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 20 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल रही है।

EID Parry: Buy | LTP: Rs 563 | इस स्टॉक 520 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 634 रुपये का टारगेट दिया है। शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 12फीसदी का अपसाइड देखने को मिल रही है।


Adani Wilmar: Buy | LTP: Rs 648 | इस स्टॉक 570 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 780 रुपये का टारगेट दिया है। शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 20 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल रही है।

JULY 13, 2022 11:08 AM IST

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल रही सपाट, जानिए क्या है करेंट भाव

बुधवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल सपाट नजर आई। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे मजबूत 79.60 के मुकाबले 79.54 पर खुला। वहीं कल के कारोबार में रुपए ने नया रिकॉर्ड लो बनाया था और डॉलर के मुकाबले रुपया आज 16 पैसे गिरकर नया रिकॉर्ड लो 79.60 पर बंद हुआ था। फिलहाल 11.00 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 79.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स अक्टूबर 2002 के बाद से अपने उच्चतम स्तर 108 के पार निकल गया है। क्रूड के भाव भारतीय बाजार में जोश भर सकते हैं । मजबूत डॉलर और डिमांड घटने की आशंका से कच्चा तेल 100 डॉलर के नीचे आया है। इस बीच इक्विटी मार्केट की चाल पर नजर डालें तो बाजार में खरीदारी का मूड दिखा है। निफ्टी 16100 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा। मिडकैप शेयरों में तेजी ज्यादा देखने को मिली। वहीं एनर्जी को छोड़कर सभी सेक्टर्स में बढ़त देखने को मिला।

JULY 13, 2022 11:04 AM IST

Cryptocurrency Prices Today 13 July2022: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज गिरावट नजर आ रही है। बिटकॉइन आज फिर 20000 डॉलर के नीचे कारोबार करता नजर आया। पिछले 24 घंटे के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन 2 फीसदी की गिरावट के साथ 19,479 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। बीते 4 हफ्तों से बिटकॉइन 19,000 और 21,000 डॉलर की रेन्ज में ही कारोबार करता नजर आया है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन से नीचे रहा। डॉलर के मुकाबले यूरो अपने 20 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर के मजबूत होने का असर क्रिप्टो बाजार में नजर आ रहा है। एक्सपर्ट के मुताबिक बिटकॉइन बीते हफ्ते में 19000 डॉलर और Ethereum 1100 डॉलर के आसपास आ गया है। Ethereum में 8 जुलाई के बाद स गिरावट देखने को मिल रही है। एक्सपर्ट के मुताबिक अगर इसका लेवल 1,140 डॉलर से नीचे आ गया तो ये 900 डॉलर के नीचे भी जा सकता है। वहीं, बिटकॉइन की कीमतों में इस साल 56 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। नवंबर, 2021 में बिटकॉइन ने 69,900 डॉलर का उच्चतम स्तर छुआ लेकिन इसके बाद से बिटकॉइन में गिरावट जारी है।

JULY 13, 2022 10:35 AM IST

एचसीएल टेक पर जानिए क्या है दिग्गज ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने एचसीएल टेक पर 'neutral' रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक के लिए 976 रुपये का लक्ष्य दिया है। रिसर्च हाउस सिटी ने स्टॉक पर 'neutral' रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस को घटाकर 910 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि वार्षिक वेतन में बढ़ोतरी के बिना पहली तिमाही में कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक नहीं रहे है। पहली तिमाही में कंपनी के मार्जिन में 150 बेसिस प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, FY23 मार्जिन को लेकर कंपनी के मार्गदर्शन में खिंचाव नजर आ रहा है।बता दें कि CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार सिटी ने FY23/24 के लिए EPS अनुमान में 3% की कमी की है।

जेफरीज ने एचसीएल टेक पर 'hold'रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक के लिए 980 रुपये का लक्ष्य दिया है। वहीं नोमुरा ने भी इस स्टॉक के लिए 'neutral' रेटिंग देते दी है और इस स्टॉक के लिए 1000 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है।इस बीच मॉर्गन स्टेनली ने एचसीएल टेक पर 'equal-weight' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक के लिए 1300 रुपये का लक्ष्य दिया है।

JULY 13, 2022 9:58 AM IST

क्या सोना, चांदी विदेश से लाना होगा मुश्किल? सरकार ने कई आइटम्स को कंट्रोल्ड शिपमेंट लिस्ट में डाला

सरकार ने सोना, चांदी, कीमती और कम कीमती रत्नों, करेंसी, एंटीक और कई अन्य सामानों को कंट्रोल्ड डिलिवरी (कस्टम्स) रेगुलेशंस, 2022 के तहत डाल दिया है। इसका उद्देश्य ऐसे सामानों की शिपमेंट में लगे लोगों का पता लगाना है।सरकार ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस लिस्ट में नशीले पदार्थ, साइकोट्रॉपिक सब्सटैंसेस, रसायन, नियंत्रित तत्व और उनके विकल्प, शराब और अन्य नशीले पेय, नकली करेंसी, सिगरेट, तम्बाकू और तम्बाकू उत्पाद और वन्यजीव उत्पाद शामिल हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें- क्या सोना, चांदी विदेश से लाना होगा मुश्किल? सरकार ने कई आइटम्स को कंट्रोल्ड शिपमेंट लिस्ट में डाला

JULY 13, 2022 9:49 AM IST

क्रिप्टो बाजार की गिरावट से बेपरवाह Shiba Inu,एक साल में दिया 30% का रिटर्न


क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट की वजह से Bitcoin की बैंड बज गई है। लेकिन इस गिरावट के बावजूद Shiba Inu अपने निवेशकों को एक साल में शानदार रिटर्न देने में कामयाब रहा है। पिछले एक साल में Shiba Inu ने करीब 30% का रिटर्न दिया है।पिछले कुछ महीनों से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट जबरदस्त गिरावट की मार सह रहा है। मैक्रोइकोनॉमिक अनिश्चितता, मंदी का डर, मॉनेटरी पॉलिसी सख्त होने और निवेशकों का भरोसा डगमगाने की वजह से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जबरदस्त बिकवाली हो रही है। मंगलवार को क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का वैल्यूएशन गिरकर 880 अरब डॉलर पर आ गया।निवेशक भारी लॉस लेकर भी बिकवाली कर रहे हैं। फिलहाल Shiba Inu 0.61% ऊपर ट्रेड कर रहा है। जबकि Bitcoin ने अपना 20,000 डॉलर का लेवल तोड़कर फिलहाल 19550 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।

पूरी खबर यहां पढ़े- क्रिप्टो बाजार की गिरावट से बेपरवाह Shiba Inu,एक साल में दिया 30% का रिटर्न

JULY 13, 2022 9:27 AM IST

आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

आज Mindtree, Tata Metaliks, Gujarat Hotels, International Travel House, Premier Polyfilm, Ramasigns Industries, और Jupiter Industries & Leasing के 30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आने वाले हैं

JULY 13, 2022 9:22 AM IST

Market Opens: 13 जुलाई को बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। निफ्टी 16100 के पार खुला है। 09:15 बजे के आसपास सेंसेक्स 219.76 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 54106.37 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 61.10 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 16119.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JULY 13, 2022 9:05 AM IST

Market At Pre-Open: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 101.16 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 53,987.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 14.10 अंक यानी 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 16080.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JULY 13, 2022 8:53 AM IST

Petrol Diesel Price 13 July: आज लगातार 53वें दिन पेट्रोल -डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अब धीरे-धीरे दो महीने होने वाले हैं जब दाम अपने पुराने स्तर पर बने हुए हैं। दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही। हालांकि, इस बीच कच्चे तेल के कीमतों में गिरावट जरूर आई है और दाम 100 डॉलर प्रत‍ि बैरल से नीचे आ गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।

JULY 13, 2022 8:49 AM IST

मिले-जुले रहे HCL TECH के नतीजे

पहली तिमाही में HCL TECH के नतीजे MIXED रहे। रेवेन्यू में 4% का उछाल है लेकिन मुनाफे में 8% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन पर भी दबाव है। करीब 24% की एट्रीशन रेट ने फिक्र बढ़ाई है।

JULY 13, 2022 8:36 AM IST

जानिए आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Kotak Securities Ltd के श्रीकांत चौहान का कहना है कि अगर निफ्टी 16,150 और 54,200 के नीचे फिसलता है तो ट्रेडर्स के लिए बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेड और कमजोर होगा और निफ्टी में 16000-15,950 और सेंसेक्स 53,700-53,500 का स्तर छुता नजर आ सकता है। वहीं अगर निफ्टी 16,150 के ऊपर और सेंसेक्स 54,200 के ऊपर बने रहने में कामयाब रहता है तो निफ्टी में 16,225-16,250 और सेंसेक्स में हमें 54,500-54,600 का स्तर देखने को मिल सकता है।

Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि 13 जुलाई को बाजार शुरुआती कारोबार में भारत और अमेरिका के महंगाई आंकड़ों पर रिएक्ट करेगा। इसके अलावा आईटी कंपनियों के अर्निंग के आंकड़े भी फोकस में रहेगे। ऐसे में हमारी सलाह होगी कि बाजार में पॉजिटिव रुझान के साथ चुनिंदा शेयरों पर दांव लगाने की रणनीति अपनाए।

JULY 13, 2022 8:23 AM IST

कल कैसी रही थी बाजार की चाल

कल बाजार में लगातार दूसरे दिन कमजोरी देखने को मिली। डॉलर में मजबूती , कमजोर ग्लोबल संकेतों, यूएस फेड की तरफ से ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी की उम्मीद और अमेरिका के महंगाई आंकड़ों के पहले बाजार पर आया डर कुछ ऐसे कारण रहे जिसने मार्केट सेटिमेंट पर अपना असर दिखाया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 508.62 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 53,886.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 157.70 अंक यानी 0.97 फीसदी टूटकर 16,058.30 के स्तर पर बंद हुआ।

JULY 13, 2022 8:22 AM IST

क्रूड का भाव $100/bbl के नीचे

क्रूड के भाव भारतीय बाजार में जोश भर सकते हैं । मजबूत डॉलर और डिमांड घटने की आशंका से कच्चा तेल 100 डॉलर के नीचे आया है। पेंट, OMCs और एविएशन शेयरों में तगड़ा एक्शन संभव है।

JULY 13, 2022 8:21 AM IST

SGX NIFTY में मजबूती के साथ काम

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। SGX NIFTY में चौथाई परसेंट की तेजी आई है। US FUTURES में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। महंगाई पर झूठी रिपोर्ट के बाद अमेरिकी बाजार कल कमजोर बंद हुए थे। उधर डॉलर इंडेक्स 20 साल की ऊंचाई पर पहुंचा है।

JULY 13, 2022 8:21 AM IST

Stock Market Today Live-सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।