जानिए आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Kotak Securities Ltd के श्रीकांत चौहान का कहना है कि अगर निफ्टी 16,150 और 54,200 के नीचे फिसलता है तो ट्रेडर्स के लिए बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेड और कमजोर होगा और निफ्टी में 16000-15,950 और सेंसेक्स 53,700-53,500 का स्तर छुता नजर आ सकता है। वहीं अगर निफ्टी 16,150 के ऊपर और सेंसेक्स 54,200 के ऊपर बने रहने में कामयाब रहता है तो निफ्टी में 16,225-16,250 और सेंसेक्स में हमें 54,500-54,600 का स्तर देखने को मिल सकता है।
Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि 13 जुलाई को बाजार शुरुआती कारोबार में भारत और अमेरिका के महंगाई आंकड़ों पर रिएक्ट करेगा। इसके अलावा आईटी कंपनियों के अर्निंग के आंकड़े भी फोकस में रहेगे। ऐसे में हमारी सलाह होगी कि बाजार में पॉजिटिव रुझान के साथ चुनिंदा शेयरों पर दांव लगाने की रणनीति अपनाए।