Fabtech Technologies IPO Listings: फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयरों की लिस्टिंग फीकी रही। कंपनी के शेयर मंगलवार 7 अक्टूबर को बीएसई पर 191 रुपये के भाव पर सपाट लिस्ट हुए। यह इसके आईपीओ प्राइस के बराबर है। वहीं NSE पर कंपनी के शेयर 192 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके आईपीओ प्राइस से महज 0.52 फीसदी का प्रीमियम है। इससे लिस्टिंग गेन की उम्मीद कर निवेशकों को मायूसी का सामना करना पड़ा। बीएसई पर सपाट लिस्टिंग के बाद कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली और इसका भाव 181.45 रुपये तक आ गया।
फैबटेक टेक्नोलॉजीज का IPO 29 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खुला था और इसे निवेशकों से दो गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। इसके बावजूद, लिस्टिंग लगभग सपाट रही।
हालांकि यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमानों के मुताबिक रही। लिस्टिंग से पहले Fabtech के शेयर ग्रे मार्केट में बिलकुल फ्लैट यानी बिना किसी प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे थे। Investorgain और IPO Watch के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के शेयरों पर 0 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के साथ कारोबार कर रहे थे।
फैबटेक टेक्नोलॉजीज एक टर्नकी इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है, जो फार्मास्यूटिकल, बायोटेक और हेल्थकेयर इंडस्ट्री को सेवाएं देती है। कंपनी ने करीब 230 करोड़ रुपये की राश जुटाने के लिए आईपीओ लॉन्च किया था। यह आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों का था। यानी इससे मिली सभी राशि कंपनी के खाते में गई।
कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए कुल 1.2 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा था। इसके शेयरों के लिए 181 से 191 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था।
फैबटेक टेक्नोलॉजीज ने वह आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, अधिग्रहण के जरिए इनऑर्गेनिक ग्रोथ के मौको को तलाशने और दूसरे कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
फैबटेक टेक्नोलॉजीज एक “स्टार्ट-टू-फिनिश सॉल्यूशंस” प्रदान करती है। इसमें डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, इंस्टॉलेशन और टेस्टिंग जैसी पूरी प्रक्रिया शामिल होती है। कंपनी अब तक 35 प्रोजेक्ट्स पूरे कर चुकी है, जो भारत के अलावा सऊदी अरब, मिस्र, अल्जीरिया, बांग्लादेश, इथियोपिया, श्रीलंका और यूएई जैसे देशों में पूरे किए गए हैं। इस इश्यू के लिए Unistone Capital को सोल बुक-रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया था।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।