Credit Cards

शेयर बाजार का कमाई वाला खेल जिसमें खिलाड़ी करेंगे मुकाबला और आपकी होगी कमाई

रूपक डे की पहले दिन की टॉप कॉल JK Paper रही जिसने 2 प्रतिशत का रिटर्न दिया

अपडेटेड Jul 19, 2022 पर 11:51 AM
Story continues below Advertisement
खिलाड़ी नंबर 1 खेल में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों की नजर

सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते हमारे साथ है Angel One के समीत चव्हाण, LKP Securities के रूपक डे, और Market Expert राजन शाह हमारे साथ जुड़ गए हैं। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।

KHILADI TOP CALLS DAY-1

पहले दिन की समीत चव्हाण की टॉप कॉल Jubilant Ingrevia रही जिसने 1.1% का रिटर्न दिया

पहले दिन की रूपक डे की टॉप कॉल JK Paper रही जिसने 2% का रिटर्न दिया


पहले दिन की राजन शाह की टॉप कॉल Schaeffler India रही जिसने 1.24% का रिटर्न दिया

KHILADI DAY-1 RETURN

पहले दिन की समाप्ति पर समीत चव्हाण के सुझाये स्टॉक्स ने 2.31% का निगेटिव रिटर्न दिया

पहले दिन की समाप्ति पर रूपक डे के सुझाये स्टॉक्स ने 1.76% का रिटर्न दिया

पहले दिन की समाप्ति पर राजन शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 0.8% का रिटर्न दिया

एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Angel One के समीत चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY Spandana Sphoorty

समीत ने कहा कि इसमें 442.90 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 488 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 422 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

ओबेरॉय रियल्टी, वोल्टाज और REFINERS & OMCs पर जानें ब्रोकरेजेज की निवेश राय

LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला शेयरः BUY GNFC

रूपक ने इस स्टॉक में 655.44 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 634 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 725 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Market Expert राजन शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY MCX

राजन ने कहा कि इस स्टॉक में 1360 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1400 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 1340 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।