ओबेरॉय रियल्टी (OBEROI REALTY) के शेयरों के अच्छे दिन आने के संकेत मिल रहे हैं। कंपनी के मुंबई स्थित पॉश इलाके वर्ली में THREE SIXTY WEST टावर को OC मिल गया है। Three Sixty West में 1.10-1.20 लाख प्रति स्कवायर फिट का भाव चल रहा है। वहीं कंपनी ने बोरीवली, मुलुंड प्रोजेक्ट के दाम भी 5-10% बढ़ाए हैं। इसके अलावा H2FY24 से स्काई सिटी मॉल से कंपनी को किराया मिलना शुरू होगा। इसके बाद FY25 से Commerz III मॉल से किराया मिलना शुरू होगा।
Jefferies की OBEROI REALTY पर निवेश राय
Jefferies ने OBEROI REALTY पर निवेश राय व्यक्त करते हुए इस पर होल्ड रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 860 रुपये का टारगेट निर्धारित किया है। उनका कहना है कि वरली प्रोजेक्ट की ऑक्यूपेंसी और न्यू लॉन्चेज से FY23 में सेल्स में इजाफा होने की उम्मीद की जा सकती है।
MS की OBEROI REALTY पर निवेश राय
MS ने OBEROI REALTY पर निवेश राय व्यक्त करते हुए इस पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 885 रुपये का टारगेट निर्धारित किया है।
CITI की VOLTAS पर निवेश राय
CITI ने VOLTAS पर निवेश राय देते हुए इस शेयर पर खरीदारी करने की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,225 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q1 में मजबूत रेजिडेंशियल AC वॉल्यूम देखने को मिला है। इसके साथ ही मजबूत वॉल्यूम से मार्केट शेयर बढ़ने के संकेत नजर आये हैं। उनकी शेयर पर पॉजिटिव राय है।
CITI की REFINERS & OMCs पर राय
CITI ने REFINERS & OMCs पर राय व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार विंडफॉल टैक्स घटा सकती है। इन कंपनियों को क्रूड कीमतें घटने से सपोर्ट मिलेगा। वहीं रिफाइन्ड प्रोडक्ट में गिरावट से OMCs का मार्जिन बढ़ेगा। फिलहाल फ्यूल कीमतें बढ़ने की आशंका नहीं हैं।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)