Titan stock share price : IT शेयरों के दम पर बाजार में लगातार पांचवे दिन तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 75 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 25200 के करीब कारोबार कर रहा है। इन्फोसिस, TCS, टाइटन और L&T ने बाजार में जोश भरा है। हालांकि आज बैंक निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। बाजार को टाइटन के Q2 अपडेट पसंद आए हैं। ये शेयर 4 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। सोने की ऊंची कीमतों के बावजूद कंपनी के ज्वेलरी सेगमेंट में 19 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में, टाइटन कंपनी का शेयर एनएसई पर 3,418 रुपये के पिछले बंद भाव से 3.8 प्रतिशत बढ़कर 3,548.9 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले एक साल में इस शेयर का भाव 2,925 रुपये से 3,748 रुपये के बीच रहा है और वर्तमान में इसका प्राइस टू अर्निंग रेशियो 81.7 और डिविडेंड यील्ड 0.32 प्रतिशत है।
कंपनी ने अपने तिमाही अपडेट में बताया है कि उसने दूसरी तिमाही के दौरान 55 नए स्टोर खोले है। इससे उसका कुल रिटेल नेटवर्क 3,377 आउटलेट तक पहुंच गया है। कंपनी के घरेलू आभूषण व्यवसाय में सालना आधार पर 19 फीसदी की बढ़त हुई है। तनिष्क और कैरेटलेन दोनों ने दोहरे अंकों में ग्रोथ दर्ज की। इस सेक्टर को सोने की बढ़ती कीमतों का लाभ मिला है। जिससे औसत टिकट आकार बढ़ा है और खरीदारों की संख्या में हुई मामूली गिरावट की भरपाई हुई है। टाइटन ने यह भी बताया कि सितंबर में त्योहारी सीज़न की जल्दी हुई शुरुआत ने भी बिक्री बढ़ाने में मदद की है।
कंपनी ने कहा कि एनालॉग सेगमेंट के मज़बूत प्रदर्शन के चलते कंपनी के वॉच सेगमेंट में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की बढ़त हुई है। जबकि स्मार्ट वियरेबल्स कटेगरी में लगभग 23 प्रतिशत की गिरावट आई है । आईकेयर व्यवसाय में 9 प्रतिशत की बढ़त हुई है। इसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों और ई-कॉमर्स चैनलों का सपोर्ट मिला है। इसके नए कारोबारों की बात करें तो फ्रेगरेंस में 48 प्रतिशत, महिलाओं के बैगों में 90 प्रतिशत और तनेरा में तिमाही के दौरान 13 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
एक मार्केट एनालिस्ट ने सीएनबीसी टीवी18 से हुई बातचीत में कहा है कि कल्याण ज्वैलर्स और पीएनजी ज्वैलर्स जैसी छोटी प्रतिद्वंद्वियों ने तेज ग्रोथ हासिल की है। टाइटन का प्रदर्शन भी अपने बड़े परिचालन आधार को देखते हुए अच्छा बना हुआ है। विश्लेषक ने कहा कि इस सेक्टर को सोने की बढ़ती कीमतों का लाभ मिला है। जिससे औसत टिकट आकार बढ़ा है और खरीदारों की संख्या में हुई मामूली गिरावट की भरपाई हुई है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।