Credit Cards

खबरों के दम पर इन शेयरों में आज जरूर रहेगी हलचल

यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

अपडेटेड Dec 19, 2018 पर 8:33 AM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

    क्रूड में भारी गिरावट

    कच्चा तेल 5 फीसदी से ज्यादा फिसल गया है। इससे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों, एविएशन और टायर शेयरों में रौनक देखने को मिल सकती है।

    फोर्टिस हेल्थ

    फोर्टिस हेल्थ में यस बैंक ने 2.13 फीसदी हिस्सा बेचा है।

    थॉमस कुक


    आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ ने 14 दिसंबर को थॉमस कुक में 2 फीसदी हिस्सा खरीदा है। थॉमस कुक में आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ का हिस्सा 5.03 फीसदी से बढ़कर 7.03 फीसदी हो गया है।

    एमएंडएम फाइनेंस फंड जुटाएगी

    एमएंडएम फाइनेंस 10000 करोड़ के एनसीडी जारी करने पर विचार कर सकती है।

    फोकस में इंडियाबु्ल्स रियल

    इंडियाबु्ल्स इंफ्रा से इंडिया लैंड का बिजनेस अलग होगा। इंडियाबुल्स इंफ्रा, इंडियाबु्ल्स रियल की सब्सिडियरी है। डीमर्जर के जरिए इंडिया लैंड में हिस्सा बेचा जाएगा। ये हिस्सा ब्लैकस्टोन ग्रुप को 850 करोड़ रुपये में बेचा जाएगा। इंडिया लैंड के पास चेन्नई का असेट है। इंडिया लैंड में बचा हिस्सा कंपनी में मर्ज होगा।

    आईडीएफसी बैंक-कैपिटल फर्स्ट मर्जर

    आईडीएफसी बैंक-कैपिटल फर्स्ट मर्जर आज से लागू होगा। वी वैद्यनाथन नए बैंक के एमडी और सीईओ होंगे। वी वैद्यनाथन के नाम पर आरबीआई से मंजूरी मिल गई है।
    राजीव लाल बैंक के नॉन एक्जिक्यूटिव चेयरमैन होंगे। मर्जर के बाद बैंक का नया नाम आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होगा।

    पीवीआर

    पीवीआर 21 दिसंबर को फंड जुटाने पर विचार करेगी।

    जे कुमार इंफ्रा

    जे कुमार इंफ्रा को दिल्ली में द्वारका एक्सप्रेस वे के लिए एनएचएआई से 1349 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
     
    सोलर पावर प्रोजेक्ट की बोली

    सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिएएनटीपीसी, टाटा और अदानी पावर की बोली स्वीकार हो गई है। यूपी में 9 सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिएये बोली मंगाई गई थी।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।