पिछले हफ्ते बाजार निचले स्तरों से रिकवर होता नजर आया। शुक्रवार को निफ्टी करीब 0.50 फीसदी की बढ़त को साथ बंद हुआ। पिछले हफ्ते निफ्टी 15900-16400 के बड़े दायरे में कारोबार करता दिखा। पुलबैक रैली में निफ्टी अपने 20 day-EMA को बचाए रखने में कामयाब रहा और शुक्रवार को ये इस एवरेज से थोड़ा ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।
बाजार जानकारों का कहना है कि ट्रेडरों को अब सतर्क रह कर कारोबार करने की जरूरत है। इस समय उछाल पर बिकवाली की रणनीति से बचें। आज की स्थिति में गिरावट पर खरीद की रणनीति ज्यादा बेहतर नजर आ रही है।
5paisa.com के रुचित जैन का कहना है कि इस हफ्ते ट्रेडर्स को पॉजिटिव रुझआन के साथ चुनिंदा शेयरों पर दांव लगाने की रणनीति पर काम करना चाहिए।
आज के इंट्राडे कॉल जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई
Choice Broking के सुमित बगाड़िया की इंट्राडे कॉल
Tech Mahindra: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 1160 -1180 रुपए, स्टॉप लॉस -1090 रुपए
Bandhan Bank: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 340 रुपए, स्टॉप लॉस - 315 रुपए
bonanza Portfolio के रोहित सिंगरे की इंट्राडे कॉल
SBI: वर्तमान भाव पर मोमेंटम बॉय करें, लक्ष्य - 500 रुपए, स्टॉप लॉस - 455 रुपए
Tata Steel: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 1100 रुपए, स्टॉप लॉस - 1010 रुपए
SMC Global के मुदित गोयल की इंट्राडे कॉल
Larsen & Toubro:वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 1630 रुपए, स्टॉप लॉस - 1585 रुपए
Hero Motocorp: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 2760 रुपए, स्टॉप लॉस - 2705 रुपए
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।