Credit Cards

Stocks to watch:आज के आज झटपट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर, चमक सकती है किस्मत

अपडेटेड May 30, 2022 पर 10:17 AM
Story continues below Advertisement
5paisa.com के रुचित जैन का कहना है कि इस हफ्ते ट्रेडर्स को पॉजिटिव रुझआन के साथ चुनिंदा शेयरों पर दांव लगाने की रणनीति पर काम करना चाहिए

पिछले हफ्ते बाजार निचले स्तरों से रिकवर होता नजर आया। शुक्रवार को निफ्टी करीब 0.50 फीसदी की बढ़त को साथ बंद हुआ। पिछले हफ्ते निफ्टी 15900-16400 के बड़े दायरे में कारोबार करता दिखा। पुलबैक रैली में निफ्टी अपने 20 day-EMA को बचाए रखने में कामयाब रहा और शुक्रवार को ये इस एवरेज से थोड़ा ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

बाजार जानकारों का कहना है कि ट्रेडरों को अब सतर्क रह कर कारोबार करने की जरूरत है। इस समय उछाल पर बिकवाली की रणनीति से बचें। आज की स्थिति में गिरावट पर खरीद की रणनीति ज्यादा बेहतर नजर आ रही है।


5paisa.com के रुचित जैन का कहना है कि इस हफ्ते ट्रेडर्स को पॉजिटिव रुझआन के साथ चुनिंदा शेयरों पर दांव लगाने की रणनीति पर काम करना चाहिए।

आज के इंट्राडे कॉल जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमित बगाड़िया की इंट्राडे कॉल

Tech Mahindra: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 1160 -1180 रुपए, स्टॉप लॉस -1090 रुपए

Bandhan Bank: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 340 रुपए, स्टॉप लॉस - 315 रुपए

bonanza Portfolio के रोहित सिंगरे की इंट्राडे कॉल

SBI: वर्तमान भाव पर मोमेंटम बॉय करें, लक्ष्य - 500 रुपए, स्टॉप लॉस - 455 रुपए

Tata Steel: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 1100 रुपए, स्टॉप लॉस - 1010 रुपए

SMC Global के मुदित गोयल की इंट्राडे कॉल

Larsen & Toubro:वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 1630 रुपए, स्टॉप लॉस - 1585 रुपए

Hero Motocorp: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 2760 रुपए, स्टॉप लॉस - 2705 रुपए

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।