शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर एक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
Results on July 20: आज यानी कि 20 जुलाई 2022 को Wipro, IndusInd Bank, Havells India, Ceat, Century Plyboards, Gland Pharma, Syngene International, Tata Communications, Hathway Cable & Datacom, JSW Ispat Special Products, Lloyds Steels Industries, Mastek, Agro Tech Foods, MIC Electronics, Newgen Software Technologies, Oracle Financial Services Software, Rane Engine Valve, Reliance Industrial Infrastructure, Sagar Cements, Sasken Technologies, and Som Distilleries & Breweries आदि कंपनियां जून तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करेंगी।
FMCG कंपनी ने जून 2022 को समाप्त तिमाही के लिए सालाना आधार पर 11% की वृद्धि के साथ 2,289 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। जबकि सालाना आधार पर समान अवधि के लिए कंपनी की आय 20% बढ़कर 14272 करोड़ रुपये रही।
सीमेंट कंपनी ने जून 2022 (Q2CY22) को समाप्त तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड मुनाफा में सालाना आधार पर गिरकर 865.44 करोड़ रुपये रहा। पावर और ईंधन की बढ़ी हुई लागत के कारण मुनाफा घटा। जबकि कंपनी की आय समान अवधि के लिए सालाना आधार पर 15.1% बढ़कर 8033 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रति शेयर 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 19.50 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 जुलाई तय की गई है।
आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने अगले 5 वर्षों में 2,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ बिल्डिंग मटेरियल सेगमेंट के लिए बी 2 बी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के कारोबार करने को मंजूरी दे दी है।
आर्टसन इंजीनियरिंग को हिंडाल्को से उपकरण आपूर्ति का ऑर्डर मिला है और ये ऑर्डर 6.76 करोड़ रुपये का है।
ICICI Lombard General Insurance Company
जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने जून 2022 को समाप्त तिमाही के लिए सालाना आधार पर 80% की वृद्धि के साथ 349 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कुल आय एक साल पहले की अवधि की तुलना में 3.8% बढ़कर 3,978.3 करोड़ रुपये रही। नेट प्रीमियम 10% बढ़कर 3,468 करोड़ रुपये रहा।
सालाना आधार पर जून तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा 47.4% बढ़कर 262 करोड़ रुपये रहा जबकि सालाना आधार पर जून तिमाही के लिए कंपनी की ऑपरेशंस से आय 2.1% घटकर 2,988.40 करोड़ रुपये रही।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)